बॉलीवुड हसीनाओं की तरह चाहिए dewy makeup लुक तो यहां लें स्टेप बाई स्टेप गाइड
बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस जब भी कहीं तैयार होकर निकलती हैं तो फैंस की निगाहें उनके कपड़ों से लेकर मेकअप पर टिकी रहती है. हर वक्त ग्लोइंग नजर आने के लिए वो एक खास तरह का मेकअप करती हैं जिसे dewy makeup कहा जाता है. ये मेकअप आपकी स्किन को लंबे समय तक ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है. Dewy Makeupकी वजह से एक्ट्रेसेस की स्किन इतनी क्लियर नजर आती है और उनके चेहरे के सारे फीचर्स भी क्लियर दिखते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की राह पर चलते हुए आजकल फैशन इंफ्लुएंसर्स भी इस मेकअप को अपनाने लगे हैं. Dewy Makeupबाकि मेकअप से काफी अलग होती है. इसे करने के लिए आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं. इस मेकअप को करने के बाद आप भी सेलिब्रिटीज की तरह परफेक्ट लुक पाएंगी.
सेलिब्रिटीज का मेकअप देखकर अक्सर हमें यही लगता है कि ऐसा लुक पाने के लिए काफी खर्चा करना पड़ेगा जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप कुछ मिनिमल चीजों की मदद से भी सेलिब्रिटीज की तरह ग्लोइंग और क्लियर मेकअप लुक पा सकती हैं. आइए जानते हैं मिनिमल मेकअप प्रोडक्ट्स की मदद से आप कैसे कर सकती हैं Dewy Makeup.
कैसे करें Dewy Makeup
Dewy Makeup करने के लिए आप अपने मेकअप बैग में कुछ खास मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर रखें. इस खास मेकअप में आपको मॉइश्चराइजर, इल्यूमिनेटिंग प्राइमर, लाइट वेट फाउंडेशन और लाइट वेट कंसीलर की जरूरत पड़ेगी. अपने फेस के शार्प फीचर्स को उभारने के लिए लिक्विड हाईलाइटर, क्रीम ब्लश, क्रीम कंटोर भी काफी काम आने वाले हैं.इसके साथ आप न्यूट्रल कलर आई पैलेट और ग्लॉसी लिपस्टिक का भी इस्तेमाल करें.
Dewy Makeup करने के आसान स्टेप्स
स्टेप 1 -मॉइस्चराइजर लगाएं
अगर आप Dewy Makeup लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक परफेक्ट बेस तैयार करना होगा. इसके लिए चेहरे को अच्छे से क्लीन करने के बाद हाइड्रेटिंग सीरम, फेशियल ऑयल अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसके बाद आप न्यूट्रल फेस मॉइश्चराइजर अप्लाई करें. फर्स्ट स्टेप में मॉइश्चराइज करने से आपकी स्किन का बेस बेहतरीन हो जाएगा.
स्टेप 2-इल्यूमिनेटिंग प्राइमर लगाएं
मॉइश्चराइज करने के बाद अब बारी है अपने फेस को एक इल्यूमिनेटिंग ग्लो देने की. इसके लिए आपको अपने फेस के हाई पॉइंट्स जैसे चीक बोनस, नोज और फोरहेड पर इस खास इल्यूमिनेटिंग प्राइमर को अप्लाई करना होगा. ये आपकी स्किन को एक शानदार ऑलमोस्ट नो मेकअप ग्लो देगा.
स्टेप 3-कंसीलर और फाउंडेशन लगाएं
प्राइमर लगाने के बाद अब आप कंसीलर और फाउंडेशन लगाएं. इसके लिए आप डैंप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें. ये आपके फेशियल मार्क्स को आसानी से कवर कर देगा.
स्टेप 4-लिक्विड हाईलाइटर लगाएं
फेस के हाई पॉइंट्स को ब्रश की मदद से आप हाईलाइट करें. इसे अच्छी तरीके से ब्लेंड करना न भूलें. ये आपके फेशियल फीचर्स को शार्प लुक देगा.
स्टेप5-ब्लश एंड कंटोर
स्माइल के साथ अपने चीक्स पर ब्लश अप्लाई करें. ये आपके फेस को काफी खूबसूरत बना देगा. इसके बाद कंटोर की मदद से आप जॉलाइन को शार्प लुक दे सकती हैं.
स्टेप 6- आई मेकअप एंड लिप्स
लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक न्यूट्रल आई मेकअप कैरी करें. डार्क नेचुरल शेड्स के शैडो और मस्कारा अप्लाई करने से आपकी आखें काफी ज्यादा चमक उठेंगी जो आपके लुक को काफी खास बना देगा. ग्लॉसी लिपस्टिक आपके फेशियल फीचर्स को एन्हांस करते हुए आपके ओवरऑल लुक को सुपर कूल बना देगी. ये आपके लिप्स को एक हाइड्रेटेड लुक देगी.