बोरे में भरा, जिंदा दफनाया… पाकिस्तान में एक पिता ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?
पाकिस्तान में गरीबी और भुखमरी लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों के पास इलाज कराने तक को पैसे नहीं हैं, जिसकी वजह से अपराध भी बढ़ रहा है. हालात ऐसे हो चले हैं कि लोग इलाज न करा पाने की स्थिति में जिंदा तक दफना दे रहे हैं. ऐसा ही मामला सिंध प्रांत के नौशारो फिरोज में देखने को मिला है, जहां एक पिता ने अपनी 15 दिन की बेटी को जिंदा दफना दिया. जब इसकी सच्चाई सामने आई तो सभी चौंक गए. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी पिता को 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाने के जघन्य अपराध में गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना नाम तैय्यब बताया और इस करतूत का गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह गरीबी से जूझ रहा था. आर्थिक तंगी होने की वजह से वह अपनी बेटी का इलाज नहीं करवा पा रहा था. इसके बाद उसने नवजात को जिंदा दफनाने की सोची. तैय्यब ने नवजात को दफनाने से पहले उसे एक बोरे में भरा और उसके बाद दफनाया ताकि किसी को भी शक न हो.
गुनाह कबूल करने के बाद आरोपी पिता तैय्यब के खिलाफ आधिकारिक रूप से मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट अगर निर्देश देती है तो बच्चे की कब्र को खोला जाएगा, जिसके बाद पोस्टमार्टम होगा. साथ ही साथ फोरेंसिक जांच की जाएगी.
लाहौर में लड़की के कपड़े उतारकर पीटा
वहीं, लाहौर के डिफेंस बी इलाके में एक अलग मामला सामने आया, जहां एक पति-पत्नी ने कथित तौर पर घर पर काम करने वाली 13 साल की बच्ची को प्रताड़ित किया है. पहले उसके कपड़े उतरवाए और फिर मारपीट की है. पीड़िता की मां तहरीम ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले में आरोपी हसम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के सिलसिले में हसम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी फरार हो गई है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.
पीड़िता पर लगाया चोरी का आरोप
एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता तहरीम का शारीरिक शोषण किया गया. उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया. पीड़िता की मां ने कहा कि इस दौरान उसकी बेटी के हाथ और नाक में फ्रैक्चर आ गया. मेडिकल जांच के बाद पीड़िता को उसकी मां के पास देखभाल के लिए छोड़ दिया गया. कैंट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आश्वासन दिया कि तहरीम के खिलाफ निंदनीय कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.