‘बोरोप्लस’ और ‘झंडू’ परिवार का हिस्सा होगी The Man Company, होने जा रही ये डील
मेन ग्रूमिंग का न्यू जेनरेशन ब्रांड ‘द मैन कंपनी’ अब बहुत जल्द बोरोप्लस, फेयर एंड हैंडसम और झंडू जैसे ब्रांड के परिवार का सदस्य होगा. इस ब्रांड की ओनर हेलियोस लाइफस्टाइल ‘द मैन कंपनी’ में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी बेचने जा रही है. इसे लेकर डील एकदम अंतिम चरण में है.
‘द मैन कंपनी’ में हेलियोस लाइफस्टाइल की बची हुई 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी खरीदने जा रही है. इसके बाद ये पूरी तरह से इमामी का ही ब्रांड हो जाएगा, जो पहले मार्केट में इमामी के ही ‘फेयर एंड हैंडसम’ ब्रांड से प्रतिस्पर्धा करता रहा है.
इमामी पहले खरीद चुकी है हिस्सेदारी
इमामी ने शनिवार को जानकारी दी कि हेलियोस लाइफस्टाइल में उसके पास 50.4 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले से है. इस तरह वह पहले ही इमामी की सब्सिडियरी है. अब इमामी हेलियोस का पूर्ण अधिग्रहण करने जा रही है. ये देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल-फर्स्ट प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड्स में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत बनाने का काम करेगी.
इमामी ने इससे पहले दो किस्तों में हेलियोस में 33.09 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी. पहले दिसंबर 2017 में और दूसरी फरवरी 2019 में और फिर 2022 में ही उसने हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.4 प्रतिशत कर दी.
इमामी के परिवार में हैं कई ब्यूटी ब्रांड
द मैन कंपनी जहां एक डिजिटल पर विकसित लाइफस्टाइल ब्रांड है. वहीं कोलकाता की कंपनी इमामी के पास कई और ब्यूटी ब्रांड्स भी हैं. इसमें नवरत्न, बोरोप्लस, झंडू, फेयर एंड हैंडसम, केश किंग और डर्मिकूल जैसे ब्रांड प्रमुख हैं. इमामी ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 2,921.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.