बोस्टन और लॉस एंजिलिस में दो नए काउंसलेट खोलेगा भारत, US में पीएम मोदी का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल ये घोषणा की थी कि सिएटल में हमारी सरकार भारत का एक नया काउंसलेट खोलेगी और इस पर काम शुरू हो चुका है. पीएम ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी मजबूत हो रही है. ये वैश्विक साझेदारी भलाई के लिए एक बड़ा कदम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने दो और काउंसलेट के लिए सुझाव मांगे थे. इसलिए अब भारत ने आपके सुझावों के बाद ये फैसला लिया है कि बोस्टन और लॉस एंजिलिस में भारत के दो नए काउंसलेट खोले जाएंगे.
The partnership between America and India is growing stronger. Our partnership is aimed at global good, and we are increasing cooperation in every sector. We have taken your convenience into consideration.
Last year, I announced the opening of a new Indian consulate in Seattle. pic.twitter.com/MorwZSdGyx
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024
खबर अपडेट की जा रही है…