ब्राजील विमान हादसा: सभी 62 यात्रियों के अवशेष बरामद, मुर्दाघरों में शवों की पहचान जारी
Brazil Plane Crash Updates: ब्राजील में शुक्रवार को हुआ विमान हादसा इस साल के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. इस जानलेवा विमान हादसे में सभी 58 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है. रविवार को पीड़ितों के परिजन ब्राजील के साओ पाउलो के मुर्दाघरों और होटलों में जुटे. जहां फोरेंसिक विशेषज्ञ मृतकों की पहचान करने में लगे हुए हैं.
एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक, साओ पाउलो सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि विमान दुर्घटना के 33 घंटे बाद सभी यात्रियों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. पीड़ितों में 34 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. वहीं, स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विमान के पायलट और को-पायलट समेत चार लोगों की पहचान हो गई है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
साओ पाओलो से 49 मील हुआ विमान हादसा
ब्राजील की एयरलाइन वॉयपास के एटीआर 72 ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप विमान ने शुक्रवार को साओ पाउलो के ग्वारूलोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि, विमान वहां पहुंचने से 78 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, 58 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा विमान साओ पाओलो से 49 मील उत्तर विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पराना के गवर्नर रतिन्हो जूनियर ने बताया कि विमान में कम से कम 8 चिकित्सक भी सवार थे. पश्चिमी पराना में यूनीओस्टे विश्वविद्यालय के चार प्रोफेसरों की भी मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, तीन साल की लिज इब्बा डॉस सैंटोस यात्रियों की सूची में एकमात्र बच्चा था. वह अपने पिता के साथ यात्रा कर रहा था. इसके अलावा, एक कुत्ते की भी मौत हुई, जिसका नाम लूना बताया गया है.
दुर्घटना के समय साओ पाउलो में बर्फबारी का एलर्ट था
जनवरी 2023 के बाद से यह दुनिया की सबसे घातक एयरलाइन दुर्घटना थी. पिछले साल नेपाल में यति एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 72 लोगों की मौत हो गई थी. वह विमान भी एटीआर 72 था और अंतिम रिपोर्ट में पायलट की गलती को दोषी ठहराया गया था. वहीं, इस विमान दुर्घटना के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस की कीव पर बड़ी एयर स्ट्राइक, दागे 4 बैलिस्टिक मिसाइलें और 57 ड्रोन
ब्राजील की वायुसेना के हवाई दुर्घटनाओं की जांच और रोकथाम केंद्र ने कहा कि विमान के पायलटों ने मदद के लिए फोन नहीं किया. और यह भी नहीं बताया कि विमान बाधित मौसम की स्थिति में काम कर रहा था. वहीं, ब्राजील के मौसम विभाग की कंपनियों में से एक मेट्सुल ने कहा कि दुर्घटना के समय साओ पाउलो में भीषण बर्फबारी की खबरें थीं.
शवों की पहचान के लिए रक्त परीक्षण किए जा रहे
वहीं, इस विमान हादसे में शवों की पहचान के लिए पीड़ितों के रिश्तेदारों से मेडिकल और एक्स-रे का रिकॉर्ड लाने को कहा गया है. साथ ही, पहचान के प्रयासों में मदद के लिए पीड़ितों के रिश्तेदारों रक्त परीक्षण भी किए जा रहे हैं.
फ्रांस की एयरबस और इटली की लियोनार्डो स्पा के संयुक्त उद्यम द्वारा निर्मित एटीआर 72 का इस्तेमाल आम तौर पर छोटी उड़ानों में किया जाता है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के डेटाबेस के अनुसार, 1990 के दशक से अब तक एटीआर 72 विमान से जुड़ी दुर्घटनाओं में 470 मौतें हुई हैं.