ब्रिटेन: आम चुनाव में पहली बार फोटो ID से वोटिंग… भारत कैसे बना दुनिया के लिए मिसाल?

भारत में लोकतंत्र का महामुकाबला जारी है. किसी जमाने में यहां पर राज करने वाले ब्रिटेन में भी चुनाव का शंखनाद हो चुका है. भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की प्रतिष्ठा दांव पर है. चार जुलाई को ब्रिटेन में होने वाली जनरल इलेक्शन वोटिंग के लिए पहली बार 4.7 करोड़ मतदाता फोटो आईडी का इस्तेमाल करेंगे. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किन विकसित देशों में फोटो आईडी का इस्तेमाल होता है और भारत इस मामले में कैसे दुनिया के लिए मिसाल बना हुआ है.
ब्रिटेन में फोटो पहचान पत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में हुई थी. वह 2019 से 2022 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे. उसी दौरान बोरिस जॉनसन ने चुनाव अधिनियम 2022 पेश किया था. इसी अधिनियम के दौरान पहली बार फोटो पहचान पत्र को मतदान के लिए अनिवार्य किया गया था. इसके जरिए ब्रिटेन में पिछले स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए फोटो युक्त आईडी कार्ड लेकर जाना पड़ा था. अब 4 जुलाई को होने वाला इलेक्शन पहला आम चुनाव होगा जब ब्रिटेन के मतदाता इसका इस्तेमाल करेंगे.
खुद बोरिस जॉनसन को वोट देने से रोक दिया गया था
एक रोचक तथ्य यह है कि उस स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान वोट डालने के लिए बोरिस जॉनसन खुद बिना फोटो आईडी कार्ड के पहुंच गए थे. इस पर चुनाव कर्मचारियों ने उनको वोट डालने से रोक दिया था. बाद में वह फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पर गए थे, जिसके बाद वोट डालने की अनुमति मिली थी और उन्होंने साउथ ऑक्सफोर्डशायर में अपना वोट डाला था.
फिलहाल ब्रिटेन में 22 तरह की फोटो युक्त आईडी का इस्तेमाल वोट डालने के लिए किया जा सकता है. वैसे ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की तर्ज पर सभी वोटरों के लिए वोटर आईडी कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की थी पर 4 जुलाई को होने वाले चुनाव तक ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पाएगा.
पहचान पत्र के मामले में मिसाल है भारत
जहां तक भारत की बात है तो यहां वोटिंग तो अनिवार्य नहीं हो पाई है पर ईवीएम से मतदान और इसके लिए फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड या फिर अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र की अनिवार्यता दुनिया भर के लिए एक मिसाल है. यहां साल 1957 के चुनाव के बाद ही मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र देने की वकालत की गई थी और मई 1960 में इसके लिए बाकायदा पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया था. तब कलकत्ता दक्षिण पश्चिम संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र देने की योजना शुरू की गई थी. हालांकि, तब कुल मतदाताओं में से केवल 213600 वोटरों की ही फोटो ली जा सकी थीं. इसके बाद 210000 मतदाताओं को ही फोटो वाले वोटर आईडी कार्ड जारी किए जा सके थे.
टीएन शेषन के दौर में हुआ वोटर आईडी कार्ड का काम
साल 1993 में भारत में पहली बार वोटर आईडी कार्ड की शुरुआत वृहद स्तर पर हुई थी. तब मुख्य चुनाव आयुक्त थे टीएन शेषन. वोटर लिस्ट और वोटर के बीच समन्वय स्थापित करने और फर्जी वोटिंग रोकने के लिए इसकी व्यवस्था की गई थी. शुरुआत में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र बनाए जाते थे. सरकार ने साल 2015 के बाद प्लास्टिक के बने रंगीन वोटर आईकार्ड देने की शुरुआत की. यह लगभग एटीएम कार्ड के साइज का होता है. आज भारत के लगभग हर मतदाता के पास फोटो युक्त पहचान पत्र बनवाने का मौका होता है. वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर भी मतदाता सूची में नाम होने पर किसी अन्य पहचान पत्र के जरिए भारत में भी वोट डाला जा सकता है.
इन देशों में भी अनिवार्य है फोटो युक्त पहचान पत्र
भारत और ब्रिटेन के अलावा कई अन्य देशों में भी वोट डालने के लिए फोटो युक्त आईडी कार्ड की जरूरत होती है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, इटली, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील शामिल हैं. इसके साथ ही भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका में भी फोटो आईडी का इस्तेमाल चुनावों में मतदान के लिए होता है.
अमेरिका में पहचान साबित करने के नियम अलग
अमेरिका में वोटिंग के दौरान पहचान साबित करने के लिए हर राज्य में अलग-अलग नियम हैं. अगर कोई युवा पहली बार वोट डालने जा रहा है और उसने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है या फिर रजिस्ट्रेशन के वक्त उसने कोई आईडी कार्ड नहीं दिखाया है तो वोटिंग के दौरान उसे वोटिंग कार्ड दिखाना होता है. इसके लिए फोटो युक्त आईडी की अनिवार्यता नहीं है. बिजली या किसी अन्य यूटिलिटी बिल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अगर आईडी नहीं है तो भी अमेरिका में वोट डाला जा सकता है. इसके लिए कई राज्यों में एक खास फॉर्म भरवाया जाता है. आईडी नहीं होने पर कई अमेरिकी राज्यों में प्रोविजनल वोटिंग कराई जाती है.
ऑस्ट्रेलिया में तो मतदान ही अनिवार्य
यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में मतदान करना अनिवार्य है. ऑस्ट्रेलिया में तो वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और वोटिंग करना दोनों ही कानूनी कर्तव्यों में शमिल किया गया है. वोटिंग न करने पर सरकार किसी भी मतदाता से जवाब मांग सकती है. इसका संतोषजनक कारण न मिलने पर मतदाता पर 20 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. मतदाता को कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में आम नागरिक भी वोटिंग की अनिवार्यता को गंभीरता से लेते हैं. इसके कारण आज तक वहां कभी 90 फीसदी से कम वोटिंग दर्ज नहीं की गई.
इन देशों में वोट न डालने पर मिलती है सजा
ऐसे ही बेल्जियम, स्विटजरलैंड, सिंगापुर, अर्जेंटीना, आस्ट्रिया, साइप्रस, पेरू, ग्रीस और बोलीविया में भी वोट डालना अनिवार्य होता है. सिंगापुर में वोट नहीं डालने पर मतदान के अधिकार तक छीन लिए जाते हैं. मतदान नहीं करने पर ब्राजील में पासपोर्ट जब्त कर लिया जाता है. बोलिविया में वोट नहीं डालने पर तीन महीने का वेतन वापस ले लिया जाता है. 1893 से ही बेल्जियम में तो वोटिंग नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: दिन ही नहीं, रात की गर्मी भी जानलेवा, कितने तापमान पर हो जाएं अलर्ट?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *