भलाई का जमाना नहीं! BCCI ने की अफगानिस्तान की मदद, लेकिन कप्तान ने स्टेडियम पर ही कसा तंज

अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत ने हाल ही में हाथ आए बढ़ाए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 3 वेन्यू अलॉट किए हैं. ये तीन वेन्यू ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ हैं. ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 9 सितंबर से न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खेलेगी. ये मैच ग्रेटर नोएड के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा. खास बात ये भी है कि दोनों टीमों के बीच ये क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच होगा. इसके लिए अफगानिस्तान की 20 सदस्यीय टीम 28 अगस्त को भारत पहुंची. लेकिन टीम के कप्तान ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
अफगानिस्तानी कप्तान ने दिया ऐसा बयान
दिल्ली एनसीआर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इसी के चलते अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को अभी तक तैयारी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास पिच पर पानी भरा होने के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मैदान में कोई सुपर-सॉपर या कवर नहीं हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी तंज कसते हुए हुए चौंकाने वाला बयान दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हमें अपना स्विम गियर लाना चाहिए था. हम यहां किसी भी तरह से नहीं खेल पाएंगे. तैरने के लिए यह अच्छी जगह है. सर हम लोगो को आदत है, लेकिन न्यूजीलैंड वालों को क्या जवाब दोगे.
दोनों टीमों के लिए काफी अहम मैच
अफगानिस्तान 20 सदस्यीय प्रिलिमरी स्क्वॉड चुना है. हालांकि मुकाबले से पहले 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान होगा, जो मैच का हिस्सा बनेंगे. एक हफ्ते तक होने वाले फिटनेस और ट्रेनिंग सेशन के बाद खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड टीम इस टेस्ट मैच में खेलने के लिए अगले हफ्ते भारत पहुंच जाएगी. न्यूजीलैंड को अक्टूबर में भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में उनके लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *