भाई की तरह किया ध्यान और लिया आशीर्वाद, सुशांत को जो पसंद था, 4 साल बाद बहन ने किया वही काम

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर आपने भाई की तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद करती रहती हैं. सुशांत के निधन के चार साल बाद भी उनका पूरा परिवार और उनके फैन्स उन्हें भूल नहीं पाए हैं. अब उनकी बहन श्वेता सिंह अपने भाई की चौथी डेथ एनिवर्सरी से पहले केदारनाथ पहुंचीं और अपने भाई की ही तरह ध्यान किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज शेयर की और बताया कि वो वहां पहुंचते ही रोने लगीं.
श्वेता ने केदारनाथ पहुंचकर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो ठीक सुशांत की तरह ही उसी जगह पर ध्यान करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पहले सुशांत की ध्यान वाली फोटो शेयर की और फिर अपनी भी वैसी ही फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने अघोरी बाबा से आशीर्वाद लेते हुए भी अपनी और सुशांत की एक जैसी फोटो शेयर की है. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए उनकी बहन भावुक नजर आईं.
“दिल खोलकर रोना पड़ा”
श्वेता ने कैप्शन में भाई को याद करते हुए लिखा, “आज 1 जून है और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था. आज भी हम इस बात का जवाब ढूंढ़ रहे हैं कि उस दिन क्या हुआ था. मैं केदारनाथ में प्रे करने, उन्हें याद करने और भाई के करीब महसूस करने के लिए आई थी. वो दिन बहुत इमोशनल था, जैसे ही मैं केदारनाथ पहुंची, मेरी आंखों से आंसू बहने लगे. मैं कुछ देर तक चलती रही, लेकिन आखिरकार मुझे बैठकर दिल खोलकर रोना पड़ा, क्योंकि मुझे अपने चारों ओर उनकी आहट महसूस हो रही थी.”
उन्हीं साधु से लिया आशीर्वाद
श्वेता ने आगे लिखा, मुझे सुशांत को गले लगाने का मन किया. मैं वहीं बैठ गई और ध्यान करने लगी जहां उन्होंने ध्यान किया था, और उस पल में, मुझे लगा कि वो अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं. ऐसा लगा जैसे वो कभी गए ही नहीं थे. कल फाटा में इंटरनेट कनेक्शन नहीं था. अपनी कार में बैठे-बैठे मैंने इंस्टाग्राम खोला और अपने फ़ीड में सिर्फ़ एक पोस्ट देखी. केदारनाथ में भाई की एक तस्वीर, जिसमें वो एक साधु के साथ थे. मुझे पता था कि मुझे भी उन्हीं साधु से मिलना है और भगवान की कृपा से मैं उनसे मिल पाई.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *