भाई-बहन के रिश्ते में कभी रूठना और कभी मनाना है… रक्षाबंधन पर इन मैसेज से भेजें शुभकामनाएं
राखी भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और स्नेह का प्रतीक है. बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधती है. ये धागा भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है. साथ ही भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. इस दिन घर पर मिठाइयां और पकवान तैयार होती हैं. परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर खुशी से इस अवसर को सेलिब्रेट करते हैं. राखी का पर्व सिर्फ पारंपरिक परंपराओं का पालन करने तक सीमित नहीं है. राखी का पर्व हमें ये सिखाता है के भाई-बहन का रिश्ता केवल खून का ही नहीं, बल्कि प्यार और सम्मान का भी है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि सच्चे रिश्ते कभी भी खून और रिवाजों तक सीमित नहीं होते हैं, बल्कि वे दिल से जुड़े होते हैं.
ये आधुनिक युग में भी समान रूप से महत्वपूर्ण है, जहां भाई-बहन की जिम्मेदारियों में बदलाव आया है. आजकल जो लोग अलग-अलग शहरों में एक दूसरे से दूर रहते हैं और बिजी शेड्यूल होने के कारण राखी के दिन एक दूसरे के साथ नहीं होते हैं, वो डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके भी राखी भेजते हैं और भाई-बहन की भावना को प्रकट करते हैं. ऐसे में आप अपने भाई को इन स्नेह भरे संदेश से राखी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
राखी का ये खास दिन भाई बहन के रिश्ते की मिठास को और भी बढ़ा देता है.। भाई तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए अनमोल है । राखी की ढेरों शुभकामनाएँ!।।
लाल गुलाबी राखी के रंग । हमारी खुशियों को दोगुना कर देते हैं । रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
हमारे रिश्ते में हमेशा स्नेह और समझदारी बनी रहे । राखी के इस पावन अवसर पर तुम्हें ढेर सारी खुशियां और प्रेम भेज रही हूं ।।
राखी का त्यौहार आया, खुशियों की बौछार लाया, एक धागे में बांधा भाई-बहन का अटूट प्यार । रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
रिश्ता भाई बहन का कभी मीठा और कभी खट्टा । कभी रूठना और कभी मनाना है । कभी हसना और कभी रोना है, भाई बहन का रिश्ता सबसे अनमोल । रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
रेशम का धागा । चंदन का टीका । भाई बहन की उम्मीद का प्यार । मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार ।।
हर तरफ खुशियों की बौछार है, बहन ने भाई की कलाई पर धागे में बांधा अपना प्यार। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ।।
बहन ने भाई को राखी में भेजा है अपना प्यार । वो चाहे दूर भी हो तब भी बरकरार रहेगा प्यार । ये दूरियां नहीं मिटा सकता भाई और बहन के बीच का प्यार । रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
साथ पले और साथ बढ़े हम । साथ बांटा सुख और दुख । आगे भी यूँ ही बरकरार रहे ये प्यार ।। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ।।
कच्चे धागे से बनी पक्की प्यार की डोर है राखी । मीठी और स्नेह से भरी शरारतों की डोर है राखी। भाई की लंबी उम्र की दुआ से बांदी हाथों पर ये डोर के राखी । बहन के स्नेह के पवित्र प्रतीक की डोर है राखी ।। राखी की ढेरों शुभकामनाएं!।।