भारतीय टीम को मिला नया हेड कोच, चैंपियनशिप जीतने वाले इस दिग्गज की हुई एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के बाद अब बारी है भारतीय फुटबॉल टीम की. गौतम गंभीर के क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनने के 11 दिनों बाद फुटबॉल टीम को भी नया कोच मिल ही गया. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने स्पेन के अनुभवी कोच मानोलो मार्केज को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. शनिवार 20 जुलाई को AIFF की कार्यकारी समिति की मीटिंग हुई, जिसमें फेडरेशन के प्रमुख कल्याण चौबे की अध्यक्षता में मार्केज को नेशनल मेंस टीम की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया गया. मार्केज फिलहाल इंडियन सुपर लीग के क्लब एफसी गोवा के कोच हैं.
AIFF ने पिछले महीने ही पूर्व कोच इगोर स्टिमाच को हटा दिया था. स्टिमाच के रहते हुए टीम इंडिया वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड में पहुंचने में नाकाम रही थी, जिसके बाद उन्हें निकालने का फैसला किया गया था. इसके बाद से ही भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश जारी थी. ये तलाश मार्केज पर आकर थमी, जो पिछले करीब 4 साल से भारत की टॉप लीग, ISL में कोचिंग दे रहे हैं.
(खबर अपडेट हो रही है)