भारतीय फैंस के साथ दिक्कत है…टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बीच भड़क गए गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शान से एंट्री कर चुकी है. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने दमदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया और अब रोहित एंड कंपनी का नॉक आउट मुकाबला इंग्लैंड से 27 जून को होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है, उसने हर मैच जीता है लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय फैंस पर सवाल खड़ा कर दिया है. सुनील गावस्कर ने रवींद्र जडेजा पर पूछे गए सवाल के बाद भारतीय फैंस को आड़े हाथों लिया.
भारतीय फैंस पर भड़के गावस्कर
सुनील गावस्कर से टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद जडेजा के प्रदर्शन पर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने कहा, ‘मैं रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं क्योंकि वो बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. हमें रवींद्र जडेजा पर सवाल उठाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. दिक्कत भारत और भारतीय फैंस के साथ है. 2 खराब मैच हुए और शुरू हो गए, जडेजा के साथ क्या करना है, उन्हें क्या हो गया?’
जडेजा नहीं कर पाए हैं परफॉर्म
रवींद्र जडेजा के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब साबित हुआ है. ये खिलाड़ी 3 पारियों में सिर्फ 16 रन बना सका है और गेंदबाजी में उनके नाम महज 6 मैचों में एक विकेट है. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग में भी लचर नजर आए और उन्होंने एक आसान सा कैच टपका दिया. जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद उनपर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनपर भरोसा है और इसीलिए वो हर मैच में प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं. उम्मीद है कि जडेजा सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 27 जून को गयाना में होगा. ये दोनों टीमें 2022 में भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भिड़ी थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *