भारतीय हॉकी टीम के सबसे बड़े हीरो का संन्यास, पेरिस ओलंपिक के साथ खत्म होगा पीआर श्रीजेश का सफर
पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर नजरें भारतीय हॉकी टीम पर रहेंगी. पिछले ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. एक बार फिर इस टीम से ऐसे ही या इससे बेहतर प्रदर्शन की आस रहेगी. इस बार ओलंपिक टीम इंडिया और इसके फैंस के लिए ज्यादा खास और भावुक होने वाला है, क्योंकि पिछले करीब 2 दशक से टीम के गोल की दीवार बनकर रक्षा करने वाले दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक में मेडल जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले श्रीजेश ने सोमवार को ऐलान किया कि पेरिस गेम्स के बाद वो खेल को अलविदा कह देंगे.
(खबर अपडेट हो रही है)