भारत की इन जगहों का गणेश उत्सव है बेहद खास, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं लोग

गणेश उत्सव, जिसे गणेश चतुर्थी भी कहा जाता है, भारत में हर साल इस त्योहार को धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पर लोग बप्पा की मूर्ति की घर, मंदिर और सार्वजनिक जगहों पर स्थापना करते हैं. जिसकी तैयारी लोग पहले से ही शुरु कर देते हैं. भक्त 10 दिनों तक भगवान गणेश की सेवा, भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण करते हैं. रोजाना आरती की जाती है, बप्पा को तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाइयां भोग लगाई जाती हैं.
गणेश उत्सव का त्योहार विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन अन्य राज्यों में भी इस पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. पर्व की शुरुआत 7 सितंबर से हो गई है. कई ऐसी प्रसिद्ध जगहें हैं जहां पर लोग दूर-दूर से लोग बप्पा की विशाल प्रतिमा के दर्शन के लिए जाते हैं. आइए जानते हैं भारत में कहां पर गणेश उत्सव को बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है.
मुंबई
मुंबई गणेश उत्सव के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. यहां पर्व बहुत ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां जगह-जगह पर आपको बप्पा की मूर्ति दिखाई देगी. मुंबई के वडाला में किंग्स सर्किल के पास स्थित जीएसबी सेवामंडल के महागणपति, लालबाग के राजा, सिद्धिविनायक मंदिर, घाटकोपर के गणेश, कष्ट निवारण गणपति, गिरगांवचा राजा, डोंगरीचा राजा और बहुत से प्रसिद्ध पंडालों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बप्पा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं.
पुणे, महाराष्ट्र
पुणे में भी गणेश उत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. तांबडी जोगेश्वरी गणपति, गुरुजी तालीम गणपति, तुलसी बाग गणेश मंडल, केसरीवाडा गणेश मंडल, श्रीमंत दगडूशेठ गणपति, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति और नटू बाग गणपति के पंडाल बहुत ही प्रसिद्ध हैं.
हैदराबाद
हैदराबाद में भी गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. खैरताबाद बड़ा गणेश यहां पर बहुत प्रसिद्ध हैं. बालापुर गणेश, गोवलीपुरा गणपति और कमला नगर चैतन्यपुरी जैसे प्रसिद्ध पंडालों में लोग बप्पा के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं.
दिल्ली
हर त्योहार को दिल्ली वाले जरूर मनाते हैं. इसी तरह गणेश उत्सव का पर्व भी दिल्ली में उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां गणेश उत्सव के दौरान विशाल पंडालों के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. दिल्ली में सबसे बड़ा पंडाल बुराड़ी के इलाके में लगाया जाता है, यहां पर लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *