भारत के वो हिल स्टेशन जहां जुलाई के महीने में आने से घबराते हैं लोग
जुलाई का महीना अपने साथ सुहाना मौसम लेकर आता है. इस मौसम में देश के अधिकतर राज्यों में बारिश इतनी ज्यादा होती है कि यहां बाढ़ की स्थिति भी बन जाती है क्योंकि यहां पर नदियां उफान पर रहती हैं. लेकिन फिर भी एडवेंचर पसंदीदा लोग घूमने फिरने का प्लान बना ही लेते हैं. इस मौसम में वो अपनी ट्रैवल लिस्ट में ऐसी जगहें जरूर शामिल करते हैं जहां वो मौसम और नेचर को करीब से जान सकें. लेकिन इसके साथ साथ हमारे देश में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां हमें मानसून के दौरान जाने से बचना चाहिए. या फिर यूं कहिए बारिश के मौसम में इन जगहों पर जाना मौत को खुली दावत देने के समान है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये भारत की वो जगहें हैं जहां बादल कभी भी फट जाते हैं और आपदा आ जाती है. ऐसे में आपको इन जगहों पर जाने से बिल्कुल बचना चाहिए.
घूमने फिरने का शौक रखने वाले लोग किसी भी मौसम में टूर पर निकल जाते हैं लेकिन जुलाई एक ऐसा महीना है जिसमें भारत की ये टूरिस्ट जगहें बेहद खतरनाक हो जाती हैं. ऐसें में ट्रिप का प्लान करने से पहले आपको भारत की इन जगहों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. आइए जानते हैं भारत की वो कौन सी जगहें हैं जहां आपको जुलाई के महीने में जाने से बचना चाहिए. इन जगहों पर जुलाई के महीने में लैंडस्लाइड, बाढ़ जैसी आपदा का खतरा दोगुना हो जाता है.
1.केदारनाथ
साल 2013 में केदारनाथ में एक भयंकर त्रासदी हुई थी जिसके बाद से बारिश के मौसम में लोग यहां आने से कतराते हैं. यहां पर अधिकतर लोग गर्मी या फिर सर्दी के मौसम में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. क्योंकि केदारनाथ 11,755 फीट की ऊंचाई पर है इस वजह से बारिश के मौसम में यहां जाना और भी रिस्की हो जाता है. केदारनाथ पहुंचने के लिए आपको घने जंगलों से होते हुए लंबी ट्रेक के बाद ही बाबा के दर्शन होते हैं. बारिश में ये रास्ता बेहद खतरनाक और फिसलन वाला हो जाता है. इसलिए बारिश के मौसम में आपको केदारनाथ आने से बचना चाहिए.
2.हरिद्वार
बारिस के उत्तराखंड जाने का ख्याल आपके दिमाग में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए. यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां कभी भी बाढ़ जैसी बड़ी आपदा आ जाती है. बारिश के मौसम में उत्तराखंड जाना जोखिम भरा काम हो सकता है. पिछले कुछ सालों में जुलाई के महीने में हरिद्वार से बाढ़ की ऐसी तस्वीरें आई है जिसे देखकर आप वहीं जाने का ख्याल तुरंत त्याग देंगे. यही वजह है कि बारिश के मौसम में आपको हरिद्वार और ऋषिकेश जैसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए.
3.शिमाल, मनाली
शिमला और मनाली जितने खूबसूरत हैं वो उतने ही खतरनाक भी हैं. दिल्ली से करीब होने की वजह से वीकेंड पर अधिकतर लोग यहां जाने का प्लान कर लेते हैं. पिछली साल की बारिश में शिमला और मंडी में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और बाढ़ की स्थिति बन गई थी.