भारत को हराने के लिए बेताब हैं पैट कमिंस, रोहित शर्मा को दी ये चेतावनी
भारतीय टीम को नंवबर के महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस हाई वोल्टेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. हर बार की तरह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी टीम के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने दावा किया था कि भारतीय टीम ये सीरीज 1-3 से हार जाएगी. अब टीम के मौजूदा कप्तान ने भी सीरीज को लेकर बिगुल फूंक दिया है. पैट कमिंस ने सीरीज शुरू होने से करीब 3 महीने पहले ही रोहित शर्मा की टीम के लिए खास संदेश भेजा है.
हराने के लिए बेचैन कमिंस
टीम इंडिया पिछले दोनों ही दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर लौटी है. अब रोहित शर्मी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं पिछले 10 सालों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं सकी है. इसलिए पैट कमिंस भारत को हराने के लिए बेताब हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि काफी समय हो गया उनकी टीम को भारत के खिलाफ सफलता नहीं मिली है. कई बार से भारत लगातार जीत रहा है. अब समय आ गया है कि पुराने रिजल्ट को बदला जाए. भारत को हराने के लिए उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से प्रेरणा ली. हालांकि, कमिंस ने भारत को हल्के में नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सीरीज बहुत मुश्किल होने वाली है और जीतने की संभावना 50-50 है.
@patcummins30 takes confidence from the #WTCFinal and feels that #Australia could win the #BorderGavaskarTrophy.
And with his statement, we’re ready to witness the #ToughestRivalry in #BGTonStar, starting FRI 22 NOV onwards!
Hit if you can’t wait to see Rohit and team pic.twitter.com/a5pv6vsoiK
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2024
पैट कमिंस की तैयारी
पैट कमिंस वाकई में इस बार भारत को हराने के लिए सीरियस हैं. उन्होंने भारत को यूं ही संदेश नहीं भेजा है. वो इसकी तैयारी में अभी से जुट गए हैं. कमिंस ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए 2 महीने की लंबी छुट्टी ली थी. उनका कहना था कि वो लगातार 1.5 साल से क्रिकेट खेल रहे थे और भारत के खिलाफ तैयार होने के लिए आराम की जरूरत है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे/नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी