भारत बना T20 वर्ल्ड चैंपियन, 5.3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग पर देखा मैच

भारत एक बार फिर T20 वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर केवल 169 रन बना सकी.
इस तरीके से भारत ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया. आपको बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस T20 वर्ल्ड कप के मैच को 5.3 करोड़ यूजर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग पर देखा.

SaviourKumar Yadav! #INDvSA #TeamIndia #SuryakumarYadav #T20WorldCup pic.twitter.com/Z0tyjJ0UUO
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 29, 2024

डिज्नी हॉटस्टार पर थी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
T20 वर्ल्ड कप मैच के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर हुई जहां इस ऐप पर 5.3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने लाइव मैच देखा. ये आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड है जब लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों ने किसी लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक साथ यूज किया हो.
डिज्नी हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप के फाइनल का प्रसारण फ्री में अपने ऐप पर किया. इस दोरान डिज्नी हॉटस्टार के मोबाइल ऐप, वेब वर्जन और टीवी पर 5.3 करोड़ युजर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग में मैच देखा.
डिज्नी हॉटस्टार के प्लान
डिज्नी हॉटस्टार का सबसे सस्ता प्लान Disney+Hotstar प्रीमियम प्लान है जो 299 रुपए वार्षिक है. वहीं इसके दो और प्लान हैं, जिसमें Disney+Hotstar सुपर प्लान 899 रुपए वार्षिक और Disney+Hotstar प्रीमियम प्लान 1499 रुपए वार्षिक है. इन सबके अलावा Disney+Hotstar एक फ्री प्लान भी पेश करता है, जिसमें चुनिंदा फिल्म, चुनिंदा टीवी शो देखे जा सकते हैं.

CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करके टीम इंडिया और देशवासियों को इस जीत की बधाई दी.
विराट का आखिरी T20 वर्ल्ड कप
T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया में धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने सभी को चौका दिया. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप है. इसी के साथ विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *