भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा फैसला, BCCI को बदलना पड़ा मैच का वेन्यू

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं क्योंकि अगले कुछ हफ्तों तक कोई भी टूर्नामेंट या सीरीज नहीं है. पिछले कई सालों को देखा जाए तो ऐसा कम ही दिखा है कि भारतीय टीम या भारतीय खिलाड़ी इस तरह लंबे ब्रेक पर हैं. टीम इंडिया अब अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के अपने अभियान को फिर से शुरू करेगी. इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक अहम मुकाबले का वेन्यू बदल दिया है और इसकी वजह ये सीरीज ही है. ये मैच है दलीप ट्रॉफी 2024 का, जो 5 सितंबर से शुरू होगा. अब ऐसा क्यों किया गया है, इसकी क्या वजह है, ये आपको आगे बताते हैं.
बदलना पड़ा दलीप ट्रॉफी मैच का वेन्यू
असल में भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इससे पहले सभी भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं क्योंकि कोई सीरीज नहीं है. ऐसे में सीरीज के लिए मैच प्रैक्टिस कैसे होगी, ये बड़ा सवाल है. पहले की तरह टीम इंडिया प्रैक्टिस कैंप भी लगा सकती है लेकिन इस बार बीसीसीआई ने तरीका बदला है और टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों को डॉमेस्टिक सीजन के पहले टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलने को कहा है. यही वजह है कि बीसीसीआई को पहले से तय वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है.
असल में पिछले महीने बीसीसीआई ने डॉमेस्टिक सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान किया था, जिसमें 6 मैच वाले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए आंध्र प्रदेश के अनंतपुर को वेन्यू बनाया गया था. अब बीसीसीआई को इसमें बदलाव करना पड़ा है और अब ये टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बदलाव की वजह टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इसमें हिस्सा लेना है. असल में अनंतपुर में कोई एयरपोर्ट नहीं है, जिससे भारतीय खिलाड़ियों को लंबा सफर तय करना होगा और टेस्ट सीरीज को देखते हुए ये काफी थकाऊ हो सकता है. ऐसे में बोर्ड ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच को बेंगलुरु शिफ्ट करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया को होगा फायदा
इसके दो अहम फायदे हैं- पहला, खिलाड़ियों को ज्यादा सफर नहीं करना पड़ेगा और मैच खेलने के बाद भी वो फ्रेश रहेंगे. दूसरा, अगर दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान किसी खिलाड़ी को हल्की-फुल्की चोट लगती है तो अनंतपुर से बेंगलुरु आने में वक्त लग सकता है, जबकि बेंगलुरु में ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) होने से इस स्थिति से तुरंत निपटा जा सकता है. वेन्यू में बदलाव से इस बात की संभावना भी बढ़ गई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले मैच में खेलते दिख सकते हैं. वैसे तो बीसीसीआई ने दोनों के लिए ही खेलने या न खेलने का विकल्प खुला रखा है लेकिन केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच खेलना अनिवार्य है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *