भारत में टेस्ट सीरीज खेलेंगे ये दो देश, लेकिन टीम इंडिया नहीं होगी इसका हिस्सा, जानें कब होगी ये टक्कर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम जल्द ही भारत में टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी. लेकिन खास बात ये है कि अफगानिस्तान की टीम से मैच टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेंगी. अफगानिस्तान बतौर मेजबान ये टेस्ट मैच खेलेगी और उसके सामने एक विदेशी टीम होगी. ये मैच ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा.
अफगानिस्तान की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 3 वेन्यू अलॉट किए हैं. ये तीन वेन्यू ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी. ये मैच ग्रेटर नोएड के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा. खास बात ये भी है कि दोनों टीमों के बीच ये क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच होगा.
पहले भी की थी अफगानिस्तान की मदद
अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत ने एक बार फिर हाथ आए बढ़ाए हैं. इससे पहले भी अफगानिस्तान की टीम अपनी होम सीरीज ग्रेटर नोएडा में खेल चुकी है. बीसीसीआई ने साल 2015 में भी अफगानिस्तान को वेन्यू अलॉट किया था. वहीं, ग्रेटर नोएडा में ही जुलाई के महीने में भी अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन गर्मी के कारण ये सीरीज हो नहीं सकी थी.
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को चटाई धूल
अफगानिस्तान की टीम के लिए ये टेस्ट मैच काफी अहम रहने वाला है. उनकी टीम ने हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तो अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को धूल भी चटाई थी. उस मैच में अफगानिस्तान ने 84 रनों से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था. मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई थी.