भारत में हिट मुद्दों पर लड़ा जा रहा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप के सहयोगी ने पकड़ी राहुल गांधी वाली लाइन?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है, 5 नवंबर को वोटिंग होनी है और इससे पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अपना हर दांव आजमाने में लगे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को अब महज एक महीने से भी कम समय बाकी है और इस दौरान जो मुद्दे सुनाई पड़ रहे हैं जो जाने-पहचाने नज़र आ रहे हैं.
दरअसल टेस्ला CEO एलन मस्क रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं. बीते कुछ समय में उनके बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लाइन पकड़कर चल रहे हैं. दरअसल एलन मस्क उन तमाम मुद्दों और बातों का जिक्र कर रहे हैं जो राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान किया था.
5 बड़े मुद्दों पर मस्क ने पकड़ी राहुल की लाइन
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई बता रहे हैं. ये वही मुद्दा है जो राहुल गांधी लगातार लोकसभा चुनाव में उठाते रहे हैं. आपको याद होगा लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी अक्सर संविधान की एक प्रति लेकर रैलियां करते नज़र आते थे.
राहुल बार-बार कहते थे कि अगर बीजेपी को बहुमत मिल गया तो देश में संविधान बदल दिया जाएगा, राहुल गांधी की इस रणनीति का असर लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिला. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बीजेपी के बहुमत से दूर रह जाने के पीछे यह एक बड़ा कारण था. ठीक इसी तरह राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कई ऐसे मुद्दे उठाए थे जिन्हें अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क दोहरा रहे हैं. क्या हैं वो मुद्दे विस्तार से जानिए.
1. लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई
एलन मस्क ने शनिवार को पेंसिल्वेनिया में हुई ट्रंप की रैली में शिरकत की थी, उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बार का राष्ट्रपति चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है, इसलिए अगर अमेरिका में लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखना है तो ट्रंप का जीतना जरूरी है.
पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली में एलन मस्क. (Anna Moneymaker/Getty Images)
एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं और यह पहला मौका था जब वह किसी राजनीतिक दल की रैली में शामिल हुए और उम्मीदवार के पक्ष में स्पीच दी. रिपब्लिकन पार्टी और ट्रंप के समर्थन को जस्टिफाई करने के लिए मस्क बार-बार कह रहे हैं कि ट्रंप ही अमेरिका के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर सकते हैं.
2. हैरिस जीतीं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव
एलन मस्क ने ट्रंप के लिए वोट करने की अपील करते हुए लोगों से कहा है कि अगर ट्रंप इस बार चुनाव नहीं जीते तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने हाल ही में टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्यू में भी इस बात को दोहराया है.

Elon Musk is all in.
(0:00) Elon Musk Is All in on Donald Trump
(6:35) Providing Starlink to Victims of Hurricane Helene
(9:22) If Trump Loses, This Is the Last Election
(21:49) The Epstein and Diddy Client List
(33:38) Vaccines
(35:49) The Movement to Decriminalize Crime pic.twitter.com/jNqB1ThqQz
— Tucker Carlson (@TuckerCarlson) October 7, 2024

उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी बॉर्डर पार से अवैध प्रवास को बढ़ावा दे रही है और इन लोगों को स्विंग स्टेट्स में बसाया जा रहा है. ऐसे में आने वाले चुनाव सिर्फ औपचारिकता रह जाएंगे.
3. अमेरिका को ‘वन पार्टी स्टेट’ बनाने की कोशिश
टेस्ला CEO ने डेमोक्रेटिक पार्टी और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर आरोप लगाया है कि वह कैलिफोर्निया की तरह पूरे अमेरिका को ‘वन पार्टी स्टेट’ यानी एक राजनीतिक दल वाला देश बनाना चाहते हैं. दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी का बोलबाला है, यहां के सभी सरकारी दफ्तरों, इलेक्टोरल वोट्स में डेमोक्रेटिक पार्टी का ही दबदबा है. यहां तक कि राज्य के विधानमंडल और कांग्रेस डेलीगेशन में भी डेमोक्रेट्स सुपर मेजोरिटी में हैं.
4. बंटवारे और नफरत की राजनीति का आरोप
जिस तरह राहुल गांधी पूरे लोकसभा चुनाव में बीजेपी पर बंटवारे और नफरत की राजनीति का आरोप लगाते रहे हैं, उसी तरह एलन मस्क भी डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले अपने एक ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा था कि पहले वह डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट देते थे क्योंकि वह उसे एक दयालु पार्टी समझते थे, लेकिन अब डेमोक्रेटिक पार्टी नफरत और विभाजन की पार्टी बन गई है, इसलिए वह अब रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करेंगे.

An easy prediction (sigh)
— Elon Musk (@elonmusk) October 7, 2024

5. मीडिया, सोशल मीडिया पर सरकार का नियंत्रण
भारत में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी दल मीडिया और सोशल मीडिया पर सरकार के नियंत्रण का आरोप लगाते रहे हैं. ठीक इसी तर्ज पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क मीडिया पर हमलावर हैं. वह न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई मीडिया नेटवर्क पर डेमोक्रेटिक पार्टी का सपोर्ट करने और कमला हैरिस के पक्ष में एजेंडा चलाने का दावा कर रहे हैं.

The left controls almost all legacy media and all major search and social media companies, except this one.
We strive to be a level playing field for all views. They do not.
— Elon Musk (@elonmusk) October 7, 2024

उन्होंने 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा है कि ‘बड़े मीडिया हाउसेस, प्रमुख सर्च और सोशल मीडिया कंपनियों पर वामपंथियों का नियंत्रण है सिर्फ X को छोड़कर, हम सभी तरह के विचारों को एक समान मंच देते हैं लेकिन वो नहीं.’
यह भी पढ़ें-ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से एलन मस्क को क्या होगा फायदा?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *