भारत या पाकिस्तान… वनडे में किसने लगाए सबसे ज्यादा शतक? दोनों देशों के बीच इतना बड़ा अंतर

वनडे में सबसे ज्यादा शतक किस देश ने लगाए हैं? उन देशों में भारत और पाकिस्तान कहां है? क्रिकेट के इन दो चिर-प्रतिद्वन्दियों में वनडे शतक के मामले में कौन किस पर बीस है? दोनों के बीच कितने का अंतर है? भारत और पाकिस्तान से जुड़े ये वो सवाल हैं जो रोमांच पैदा करते हैं. तो चलिए इनके जवाब जानने की कोशिश करते कि भारत या पाकिस्तान, इन दोनों में वनडे में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक?
वनडे में भारत ने लगाए सबसे ज्यादा शतक
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला देश भारत है. भारतीय टीम की ओर से क्रिकेट के फिफ्टी ओवर फॉर्मेट में अब तक 319 शतक लग चुके हैं. इसमें सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. विराट ने 50 शतक अब तक लगाए हैं तो वहीं सचिन ने 49 शतक ठोके थे.
ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
भारत से जुड़ी एक और खास बात ये है कि वो वनडे में 300 से ज्यादा शतक लगाने वाला इकलौता देश है.
भारत के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाला देश ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अब तक 250 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में 223 शतक लगाए हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 20 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज सईद अनवर है.
भारत और पाकिस्तान में 96 शतकों का अंतर
साफ है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के वनडे शतकों के मुकाबले भारत कहीं आगे है. भारतीय टीम ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 69 शतक जबकि अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से 96 शतक ज्यादा लगाए हैं.
साउथ अफ्रीका 209 शतकों के साथ चौथे नंबर पर है, जिसके लिए हाशिम अमला ने अकेले सबसे ज्यादा 27 शतक ठोके हैं. वहीं वेस्टइंडीज 201 वनडे शतकों के साथ लिस्ट में 5वें नंबर पर है. कैरेबियाई टीम के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 25 वनडे शतक जड़े हैं.
200 से कम वनडे शतक वाले टॉप 5 से बाहर
200 से कम वनडे शतक लगाने वाले सारे क्रिकेटिंग नेशन टॉप 5 से बाहर हैं. इंग्लैंड 198 वनडे शतकों के साथ छठे नंबर पर है. तो वहीं 194 वनडे शतकों के साथ श्रीलंका 7वें नंबर पर. 8वें नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के 158 शतक हैं. वहीं बांग्लादेश 69 वनडे शतक के साथ 9वें स्थान पर है. आयरलैंड 52 वनडे शतकों के साथ लिस्ट में 10वें स्थान पर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *