भारत से सीरीज खत्म होते ही श्रीलंका में मचा हड़कंप, फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, ICC ने मांगा जवाब

टीम इंडिया का हाल ही में श्रीलंका का दौरा खत्म हुआ है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. टी20 सीरीज टीम इंडिया के नाम रही थी, वहीं वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत को हराया था. लेकिन श्रीलंका के लिए इस खुशी के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंका के एक खिलाड़ी पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जवाब मांगा है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है.
श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर लगा फिक्सिंग का आरोप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के तीन आरोप लगाए हैं. श्री जयविक्रमा के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का समय है. जयविक्रमा पर आरोप के ही उन्होंने बिना किसी वजह के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इस बात के लिए रिपोर्ट नहीं किया कि उनसे भविष्य में इंटरनेशनल मैचों में फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया गया था.
दरअसल, प्रवीण जयविक्रमा को 2021 लंका प्रीमियर लीग में फिक्सिंग करने के लिए एक भ्रष्टाचारी की ओर से किसी अन्य खिलाड़ी से संपर्क करने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इसकी जानकारी नहीं दी थी. इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की जांच में रुकावट भी डाली, जिसके चलते आईसीसी ने ये एक्शन लिया है. इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट और आईसीसी ने सहमति व्यक्त की है कि आईसीसी इंटरनेशनल मैच शुल्क के साथ-साथ लंका प्रीमियर लीग शुल्क के संबंध में भी कार्रवाई करेगा.
प्रवीण जयविक्रमा का इंटरनेशनल करियर
प्रवीण जयविक्रमा श्रीलंका की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने अभी तक 5 टेस्ट, 5 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, वनडे में वह श्रीलंका के लिए 5 विकेट और टी20 में 2 विकेट ले चुके हैं. प्रवीण जयविक्रमा ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मैच मई 2022 में खेला था. इसके बाद ये ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं. प्रवीण जयविक्रमा भारत के खिलाफ भी 4 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 विकेट हासिल किए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *