भारत से 7 हजार किमी दूर शाहरुख ने अपने इस बयान से साउथ और बॉलीवुड की बहस खत्म कर दी

भारत से लगभग 7 हजार किलोमीटर दूर स्विट्जरलैंड में शाहरुख खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इस फेस्टिवल में उन्हें पार्डो अल्ला कैरिएरा लाइफटाइम अचीवमेंट दिया गया. इस दौरान शाहरुख खान ने कई चीजों पर बात की. शाहरुख ने इस दौरान साउथ सिनेमा का भी जिक्र किया. पिछले कुछ सालों में साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के बीच खूब तुलना हुई. ऐसे में अब शाहरुख ने स्वीट्जरलैंड में जो कहा उसकी खूब चर्चा हो रही है.
शाहरुख ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इंडियन सिनेमा को क्षेत्र के हिसाब से बांटना गलत है. हमारा देश काफी बड़ा है और हमारे पास अलग-अलग भाषाएं हैं. चाहे फिर वो तमिल हो, तेलुगु हो, मराठी हो, ओड़िया हो, बंगाली हो, हिन्दी हो, गुजराती हो ये सब इंडियन सिनेमा है. कुछ अच्छी कहानियां साउथ इंडिया से आती हैं. इंडिया सिनेमा के कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स तमिल, तेलुगु, मलयालम से हैं. और बिल्कुल हम उन्हें इंडिया में जानते हैं, लेकिन ‘जवान’, ‘बाहुबली’ और RRR जैसी फिल्मों के साथ हर कोई उन्हें नोटिस कर रहा है.”
मणिरत्नम का जिक्र किया
इस दौरान शाहरुख ने मणिरत्नम का जिक्र किया, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी फिल्में बनाई हैं. SRK ने उनके बारे में कहा, “‘दिल से’ में मणिरत्नम सर के साथ काम करने के बाद मैं साउथ जॉनर की फिल्में करना चाहता था. इतना काफी था कि मैंने साउथ इंडियन डायरेक्टर के साथ काम किया है. साउथ का अप्रोच लार्जर देन लाइफ है. वो अपने हीरो को लार्जर देन लाइफ पसंद करते हैं. ये चीज बहुत शानदार और प्यारी है.”
अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के बारे में भी शाहरुख ने बात की. उन्होंने कहा, “एटली एक बहुत ही शानदार इंसान है. और वो इतना नेक है कि उसने अपने बेटे का नाम मेरे पिताजी के नाम पर रखा है. जब भी उससे पूछता था कि टेक कैसा है, वो कहता है था ‘मास’, जिसका मतलब होता है अच्छा. हाथ मिलाना, इडली खाना, डोसा खाना, चिल्ली चिकन खाना बहुत कुछ होता था.”
शाहरुख ने साउथ के इन एक्टर्स का किया जिक्र
शाहरुख ने आगे कहा, “हमारे पास साउथ के कुछ बेहतरीन एक्टर्स हैं. विजय सेतुपति हैं. नयनतारा जी हैं. एडिटिंग के लिए रुबेन है. असल में जवान हिन्दी और साउथ सिनेमा का पहला मेल है और इसने काफी अच्छा बिजनेस किया था. लोगों ने फिल्म को पसंद किया था. जवान का एक्सपीरियंस काफी शानदार था.”
ये तो थी साउथ सिनेमा की बात. इसके अलावा शाहरुख खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में ही अपनी अगली फिल्म कंफर्म कर दी है. उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है. इस फिल्म को लेकर बज तो लंबे समय से बना हुआ था, लेकिन ये फिल्म ऑफिशियली कंफर्म नहीं थी, जोकि शाहरुख ने कर दी. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अभी इस फिल्म पर काम शुरू करना है. इसके लिए उन्हें वजन भी कम करना है. रिपोर्ट के अनुसार सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *