भारत ही नहीं विश्व में भी मौजूद हैं भगवान गणेश के कई प्रसिद्ध मंदिर, ये रही लिस्ट

भगवान गणेश, जिन्हें विघ्नहर्ता और समृद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है. हर शुभ कार्य, नई शुरुआत और यात्रा से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं. वहीं हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार देश के कई हिस्सों में बहुत धूमधाम, उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, गणेश चतुर्थी के दिन लोग बप्पा की प्रतिमा को घर, पंडाल या फिर सार्वजनिक स्थानों पर लाते हैं और 10 दिन तक पूजा अर्चना करते हैं, तरह-तरह के पकवान और मिठाइयों का भोग के लिए बनाते हैं.
इन 10 दिनों के दौरान बप्पा की मूर्ति स्थापना के लिए भव्य पंडाल सजाए जाते हैं और विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 10वें दिन गणेश जी मूर्ति को नदीं या तालाब में विसर्जन किया जाता है. भारत में भगवान गणेश के कई मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं जिनमें सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई, अष्टविनायक मंदिर महाराष्ट्र, मधुर महागणपति मंदिर केरल, त्रिनेत्र गणेश रणथम्भौर, गणेश टोक मंदिर गंगटोक और उच्ची पिल्लयार मंदिर तमिलनाडु जैसे कई मंदिर शामिल हैं. लेकिन इसी के साथ ही भारत के अलावा विदेश में भी भगवान गणेश जी है मंदिर स्थापित हैं. आइए जानते हैं विदेश में प्रसिद्ध गणेश जी के मंदिर कौन-से हैं.
सूर्यविनायक मंदिर, नेपाल
सूर्यविनायक मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो नेपाल के भक्तपुर जिले में स्थित है. यह मंदिर हिंदू भगवान गणेश को समर्पित है. मंदिर काठमांडू से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर जंगल में स्थित है और यहां पर पैदल जाने का रास्ता है. इसी के साथ लोग दूर-दूर से यहां दर्शन के लिए जाते हैं. काठमांडू घाटी में भगवान गणेश के चार लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. इस मंदिर को सूरज के मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. वहीं नेपाल में जलविनायक गणेश मंदिर स्थापित है.
श्री सिथी विनयगर मंदिर
श्री सिथी विनयगर मंदिर मलेशिया के सेलंगोर के पेटलिंग जया में जालान सेलंगोर के पास स्थित है. इसे पीजे पिल्लैयार मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर विराजमान देवता श्री सिथी विनयगर मंदिर के रूप में गणेश जी हैं. कहा जाता है कि ये मंदिर मलेशिया में भगवान गणेश को समर्पित सबसे बड़ा और प्रसिद्ध मंदिर है.
श्रीलंका में प्रसिद्ध गणेश मंदिर
श्रीलंका में भगवान गणेश को पिल्लयार के नाम से पूजा जाता है. वहां पर गणेश जी के कई प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. अरियालाई सिद्धिविनायकर मंदिर और कटारगामा मंदिर गणेश जी से सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं.
थाईलैंड
हुआई ख्वांग चौराहा थाईलैंड में भगवान गणेश के मंदिरों में से एक है. मंदिर में रोजाना पूजा की जाती है. वहीं थाइलाइंड में भगवान गणेश के कई मंदिर स्थित हैं. इसके अलावा थाईलैंड के चियांग माई में सिल्वर टेम्पल के नाम से मशहूर मंदिर के बाहर भगवान गणेश की सिल्वर प्रतिमा है.
श्री वरथराज सेल्वाविनयगर मंदिर, नीदरलैंड
डेन हेल्डर में स्थित श्री वरथराज सेल्वाविनयगर मंदिर, नीदरलैंड का सबसे पुराना गणेश मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण 1991 में श्रीलंका से आये तमिल लोगों द्वारा किया गया था. ये मंदिर नीदरलैंड के डेन हेल्डर में स्थापित है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *