भारी गिरावट के बाद झूमा बाजार, सेंसेक्स में आई 700 अंकों से ज्यादा की तेजी

शेयर बाजार में एक फीसदी की भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बंपर रैली देखने को मिल रही है. कल आईटी इंडेक्स में आई बिकवाली ने बाजार को नीचे धकेल दिया था. अब आज शुरुआती कारोबार में बाजार में शानदार तेजी आई है. सेंसेक्स732 अंक मजबूत होकर 79,776 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 205 अंक चढ़कर 24,119 पर चला गया है. यह रिपोर्ट सुबह 11 बजे तक की है.
क्यों कल आई थी गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में 28 नवंबर के दिन आई गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण आईटी स्टॉक्स में आई कमजोरी है. क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंताएं अभी भी हैं और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बारे में अनिश्चितता फिर से बढ़ गई है. अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर में उपभोक्ता खर्च में वृद्धि हुई, जिससे यह चिंता पैदा हुई कि भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की गति अपेक्षा से धीमी रहने वाली है. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती में मंदी का सीधा असर खर्च के माहौल पर पड़ेगा और भारत में आईटी और फार्मा जैसे सेक्टर्स पर भी असर पड़ेगा, जिनका अमेरिकी बाजार से काफी जुड़ाव है.
इतना ही नहीं अमेरिका ने जब चीन पर टेरिफ चार्ज लगा दिया तो इससे चीन के आईटी स्टॉक पर असर देखने को मिला, जिसका असर इंडियन शेयर बाजार पर भी दिखा. एक्सपर्ट का मानना है कि इंडियन आईटी स्टॉक में इसलिए गिरावट आ गई कि जब इस खबर के बारे में पूरा आदेश आएगा तो क्या पता इंडियन कंपनीज का भी नाम आ जाए. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *