भीषण गर्मी में ट्रांसफॉर्मर हुए ओवरहीट, बिजली विभाग ने ठंडा करने के लिए निकाला अनोखा फार्मूला
भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते जहां चारों तरफ तबाही मची है. इसी तरह विद्युत व्यवस्था सुचारू चलाने में भी काफी दिक्कत आ रही है. सुबह आठ बजे के बाद घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल भरा हो गया है. विद्युत पावर हाउस या अन्य जगह लगे ट्रांसफार्मरों में आग लगने की कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं. गाजीपुर के दिलदारनगर पावर हाउस में तो ट्रांसफॉर्मर को कूलर की तरह ठंडा किया जा रहा है.
भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफॉर्मर तेजी से हीट हो रहे हैं. ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इन ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा करने में जुटे हुए हैं. बिजली विभाग ने अब दिलदारनगर विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा करने का अनोखा तरीका निकाला है. ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए वाटर कूलर लगाए गए हैं. ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर 60 से 70 डिग्री से ऊपर नहीं जाना चाहिए. इसलिए ट्रांसफार्मर के तापमान को कम करने के लिए पानी डाला जा रहा है.
दिलदारनगर विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता तपस कुमार का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखा जाए तो फॉल्ट की समस्या कम होती है. इसी वजह से ठंड के मौसम में कम फॉल्ट होता है. लोड बढ़ने और गर्मी से ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर रहे हैं. कूलर से उन्हें ठंडा रखने में मदद मिलेगी. इसी वजह से ट्रांसफॉर्मर के सामने कूलर लगाया गया है.
घंटों पानी डालना पड़ा
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला मां कामाख्या एवं बारा सब स्टेशन में भी. यहां लगे ट्रांसफार्मर ओवर हीटिंग के चलते बंद करने पड़ गए. फिर घंटों पानी डालकर उन्हें ठंडा करना पड़ा. इस संबंध में मां कामाख्या धाम सब स्टेशन के जेई राम प्रवेश चौहान ने बताया कि प्रचंड गर्मी एवं ओवर लोड के चलते सुबह 10.30 बजे सब स्टेशन का 5 एमवी का ट्रांसफार्मर ओवर हीट हो गया जिससे तत्काल सप्लाई बंद करनी पड़ी. हमारे कर्मचारी शम्भू यादव, पवन सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, गुड्डू गुप्ता, बीरबल, संदीप, अजीत और दिनेश ने घण्टों पानी डालकर उसे ठंडा किया. सब सामान्य होने के बाद 12.15 पर पुनः सप्लाई शुरू की गई. यही स्थिति बारा सब स्टेशन की भी रही.