भूखे-प्यासे 12 घंटे तक स्पाइसजेट की फ्लाइट में बंद रहे यात्री, क्या रही वजह?
विमानों में यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के मामले इधर बीच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं, हाल ही में यह मामला देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिला, जिससे यात्रियों को 12 घंटे से ज्यादा समय तक असुविधाओं का सामना करना पड़ा.
स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्रवार यानी 5 जुलाई की शाम में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सभी यात्री काफी ज्यादा परेशान हुए. दरअसल, दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी 8151 को उड़ान भरने की जगह एयरपोर्ट पर ही रोक के रखा गया.
12 घंटे तक फ्लाइट के अंदर ही रहे बंद
इस फ्लाइट में 60 यात्री मौजूद थे और सभी को 12 घंटे तक खाने के बिना ही बंद रहना पड़ा. फ्लाइट को रोकने की वजह कोई तकनीकी खराबी बताई गई, जिसके बाद यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया गया. इस फ्लाइट में फंसे सभी यात्रियों ने एयरलाइंस पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया. स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी 8151, 5 जुलाई की शाम 7.40 बजे दिल्ली के टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाला था.
फ्लाइट में नहीं थी खाने-पीने की व्यवस्था
फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से इस फ्लाइट को दूसरी सुबह यानी 6 जुलाई को 7 बजे तक भी सही नहीं कर पाया गया, जिसके बाद भी फ्लाइट एयरपोर्ट पर ही रुकी रही. उड़ान में हुई इतनी देरी के लिए और यात्रियों को असुविधा में फ्लाइट में बंद करने के लिए सभी यात्रियों ने गुस्सा जताया, जिस पर कर्मचारियों ने जल्द से जल्द उड़ान भरने की बात कही. यात्री जिस दौरान फ्लाइट में बंद से उस पूरे समय फ्लाइट को अंदर खाने की या नाश्ता की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे यात्रियों को और ज्यादा परेशानी हुई.