भेड़ियों के आतंक पर अखिलेश का तंज, बोले- हर समस्या से इनकार करने वाली नाकाम बीजेपी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में मानव-पशु संघर्ष को रोकने में विफल रहने के लिए भाजपा सरकार पर एक फिर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “अभी तक तो कहानियों में सुना करते थे कि ‘भेड़िया आया-भेड़िया आया’ का झूठ फैलाया जाता था, लेकिन अब सच में भेड़िया आ रहा है, और प्रशासन उल्टी कहानी सुना रहा है कि यह झूठ है. प्रशासन कह रहा है, ‘भेड़िया नहीं आया-भेड़िया नहीं आया’.
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “जो हर समस्या से इंकार करे, वही है नाकाम भाजपा सरकार.”
सरकार से की मांग
इससे पहले अखिलेश यादव ने बहराइच में भेड़ियों के हमलों में मारे गए बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वह भेड़ियों के हमलों से प्रभावित गांवों के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और समाजवादी पार्टी उन परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी. साथ ही उन्होंनें लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- बहराइच में ग्रामीणों और बच्चों पर हमला करने वाले भेड़ियों से निपटने के लिए सरकार को एक एसटीएफ की टीम बनाना चाहिए या फिर भेड़ियों का केस भी उसी एसटीएफ को ट्रांसफ कर देना चाहिए, जो लोग कहते हैं कि देखते ही ठोक दो, कम से कम इस एसटीएफ को यह नया काम देना चाहिए.
मौजूदा स्थिति
बहराइच की महसी तहसील के करीब 50 गांवों की 80 से अधिक आबादी इस समय भेड़ियों के आतंक से खौफ में जी रही है. लोग इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठा लिया है. हालांकि, प्रशासन ने इन गांवों की सुरक्षा के लिए विशेष टीम बनाई है, लेकिन गुरुवार की रात हरदी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर भेड़ियों ने फिर से हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. अब तक भेड़ियों के हमलों में दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग घायल हो चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *