मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद सीएम भगवंत मान की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, जानिए किसके पास क्या जिम्मेदारी
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया. इसमें पांच विधायकों को मंत्री बनाया गया है. विभागों का बंटवारा भी हो गया है. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, तरुणप्रीत सिंह सोंद, रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत शामिल हैं. मंत्रिमंडल के नये सदस्यों में 3 मालवा से हैं और 2 दोआबा क्षेत्र से हैं. 30 महीने में भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल में यह चौथा फेरबदल है. आइए जानते हैं भगवंत मान सरकार में किसके पास कौन से मंत्रालय की जिम्मेदारी है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान
जीएडी
गृह मामले और न्याय
कार्मिक
कानूनी और विधायी मामले
नागरिक उड्डयन
विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण
खेल और युवा सेवाएं
हरपाल चीमा
वित्त
योजना
कार्यक्रम कार्यान्वयन
उत्पाद शुल्क और कराधान
अमन अरोड़ा
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत
मुद्रण और स्टेशनरी
गवर्नर सुधार और शिकायतों को दूर करना
रोजगार सृजन और प्रशिक्षण
डॉ. बलजीत कौर
सामाजिक न्याय अधिकारिता और अल्पसंख्यक
सामाजिक सुरक्षा
महिला एवं बाल विकास
कुलदीप सिंह धालीवाल
एनआरआई मामले
प्रशासनिक सुधार
डॉ. बलबीर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान
हरदीप सिंह मुनीदान
राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन
जल आपूर्ति और स्वच्छता
आवास और शहरी विकास
लाल सिंह कटारूचक
खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले
वन
वन्य जीव
लालजीत सिंह भुल्लर
परिवहन और जेल
हरजोत सिंह बैंस
तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण
उच्च शिक्षा
स्कूली शिक्षा
सूचना एवं जनसंपर्क
हरभजन सिंह ईटीओ
बिजली
लोक निर्माण (बीएंडआर)
बरिंदर कुमार गोयल
खान एवं भूविज्ञान
जल संसाधन
भूमि एवं पर्यावरण संरक्षण जल
तरुणप्रीत सिंह सोंड
पर्यटन एवं संस्कृति मामले
निवेश प्रोत्साहन
श्रम
आतिथ्य
उद्योग एवं वाणिज्य
ग्रामीण विकास एवं पंचायत
डॉ. रवजोत सिंह
स्थानीय निकाय
संसदीय मामले
गुरमीत सिंह
कृषि एवं किसान कल्याण
पशुपालन एवं मत्स्य पालन, डेयरी विकास
खाद्य प्रसंस्करण
मोहिंदर भगत
रक्षा सेवा कल्याण
स्वतंत्रता सेनानी
बागवानी