मजाक बना दिया है…सुनील गावस्कर क्रिकेट में इस नए ट्रेंड से भड़के, एक्शन की मांग
भारत के लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में चल रहे एक नई चलन की ओर ध्यान दिलाया है. स्पोर्टस्टार के लिए लिखे एक कॉलम में उन्होंने कहा कि आज कल तेज गेंदबाजों के बीच हर ओवर के बाद बाउंड्री लाइन पर ड्रिंक लेने का चलन तेजी से बढ़ा है. गावस्कर ने इस प्रैक्टिस को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर और इसके खिलाफ मुखरता से अपनी बात रखी है. उन्होंने तेज गेंदबाजों के साथ मैच ऑफिशियल्स की कोताही पर भी सवाल उठाए हैं. गावस्कर ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की है. उनके मुताबिक ड्रिंक्स ब्रेक मजाक बना दिया गया है.
ड्रिंक को लेकर क्या बोले गावस्कर?
सुनील गावस्कर हमेशा से ही क्रिकेट और खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय रखते आए हैं. उन्होंने अपने ताजा कॉलम में खेल के दौरान ड्रिंक ब्रेक को लेकर बात की है. उनके मुताबिक, खेल के दौरान बाउंड्री लाइन पर तेज गेंदबाजों का ड्रिंक लेने ट्रेंड बेहद गलत है. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है.
गावस्कर ने अपने कॉलम में कहा कि क्रिकेट में एक गेंदबाज का ओवर खत्म होते ही उन्हें हाइड्रेटेड रखने के लिए ड्रिंक दिया जाने लगा है. इस पर मैच ऑथिरीटी ने भी आंखें मूंद रखी हैं. अगर यही करना है तो ड्रिंक ब्रेक का क्या मतलब है. उन्होंने ये भी कहा कि बल्लेबाजों के पास इसका मौका नहीं होता, भले ही वो कितने ही रन क्यों नहीं भाग लें.
गावस्कर ने उठाई ये मांग
सुनील गावस्कर के मुताबिक, क्रिकेट में स्टेमिना और धैर्य बहुत मायने रखता है, चाहे कोई भी फॉर्मेट खेला जा रहा हो. इसलिए थर्ड अंपायर्स और मैच रेफरी को रिजर्व खिलाड़ियों पर सख्त नजर रखनी चाहिए, ताकि ओवर्स के बीच वो फील्ड पर आकर या बाउंड्रीलाइन पर अपने टीममेट्स को ड्रिंक ऑफर नहीं कर सके. गावस्कर ने भड़कते हुए कहा ड्रिंक ब्रेक का मजाक बना दिया गया है. इसलिए, हर घंटे के बाद ही ड्रिंक दिया जा चाहिए और इसके लिए कप्तान को अंपायर की अनुमति को जरूरी बना दिया जाना चाहिए.