मतगणना को लेकर AAP अलर्ट, संदीप पाठक ने काउंटिंग एजेंटों को दी ट्रेनिंग

लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती को लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यालय में काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी गई. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग सेशन में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी मौजूद थे. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि सभी काउंटिंग एजेंटों से सुबह 6 बजे तक अपने-अपने मतगणना केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जब तक एक-एक वोट की गिनती नहीं हो जाती तब तक किसी भी एजेंट को मतगणना केंद्र छोड़कर नहीं जाना है.
उन्होंने ये भी कहा कि मतगणना के दौरान अगर काउंटिंग एजेंट को किसी भी तरह का कोई शक होता है तो उसे तुरंत अपनी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर के पास दर्ज करानी चाहिए. काउंटिंग एजेंट को हर मशीन का नंबर और मशीन को खोलने का समय जरूर मैच करना है. उनको एक-एक वोट की गिनती पर कड़ी नजर बनाए रखनी है.

पोस्टल बैलट नजर रखने की दी ट्रेनिंग
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने निर्देश दिया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. यदि पोस्टल बैलट की गिनती को बाद में करने का प्रयास हो तो तुरंत अपनी आपत्ति दर्ज करानी है और सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती करवाने पर जोर देना है. पोस्टल बैलट की पर्ची में कोई भी गड़बड़ी हो तो तुरंत आपत्ति करें और उसे अवैध दर्ज कराएं. ईवीएम मशीन में मतदान और मतगणना की तारीख को चेक करना है.
वीवीपेट यूनिट का नंबर मिलाने की हिदायत
लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा कि काउंटिंग के दौरान होने वाली तकनीकी चीजों के बारे में एजेंटों को अवगत कराया गया है. काउंटिंग एजेंटों को यह सुनिश्चित करना है कि जो ईवीएम बॉक्स खुले हैं वह बॉक्स उसी बूथ के होने चाहिएं. काउंटिंग एजेंट को कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपेट यूनिट का नंबर भी मिलाना है. कब वह बॉक्स आखिरी बार खुला था और कब आखिरी बार बंद किया गया है इन सारी चीजों को चेक करना है. 17C फार्म पर जो जानकारी दी गई है उसका मिलान करना है.
सील खुली हो तो शिकायत करने का निर्देश
सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि हमने अपने काउंटिंग एजेंट को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. अगर आपकी ईवीएम के नंबर का मिलान नहीं हो रहा है तो तुरंत अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. जो ईवीएम मशीन खुल रही है उसकी सील के साथ कोई छेड़खानी तो नहीं की गई है? जब मशीन को खोला जाएगा तो उसकी टाइमिंग का मिलान करना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *