मध्य प्रदेश: पन्ना में गड़े धन की तलाश में रंग महल मंदिर की नींव खोदी, अस्तित्व पर खतरा
मध्य प्रदेश में पन्ना जिले में स्थित अजयपाल किले के रंग महल मंदिर में गड़ा धन खोजने वालों ने गहरा गड्ढा करके उसकी नीव तक हिला डाली है. इसकी वजह से मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. धन खोजने वाले ने नींव के पत्थरों को खोदकर उसे नुकसान पहुंचाया है. नीव में इस्तेमाल किए गए कई पत्थरों को बाहर भी निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि ऐतिहासिक महत्व रखने वाला ये मंदिर पुरातत्व विभाग यानी ASI के आधीन सुरक्षा में हैं, लेकिन अब उसके अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया है.
इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रंग महल के आसपास खुदाई की घटना सामने आ चुकी है. नुकसान न के बराबर होने की स्थिति में अधिकांश मामले को रफा दफा कर दिया जाता रहा. इस बार मंदिर के अस्तित्व पर ही खतरा हो गया है. मंदिर की नींव के पत्थरों को खोदकर निकाल दिया गया है. गुप्त कालीन रंगमहल मंदिर का ऐतिहासिक जगत में महत्वपूर्ण स्थान है. भगवान शंकर के परिवार और कीचक दैत्य को उकेरी गई शिल्पकला सहेजे खड़े इन मंदिरों का अस्तित्व अब खतरे में पड़ गया है.
प्रशासन में हड़कंप
मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्म मचा हुआ है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि अजयगढ़ थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है. प्रथम दृष्टया गड़े धन की तलाश में ये खुदाई करना प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
दिल्ली तक हलचल
घटना को लेकर पुरातत्व महकमे में पन्ना से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है. अधिकारी अब मंदिर के अस्तित्व के खतरे को लेकर चिंतित हैं. माना जा रहा है कि एएसआई की टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी और खोदाई की वजह से मंदिर के नींव को हुए नुकसान की जांच करेगी.
(इनपुट- राजेश पाठक)