मनु भाकर की शादी की अभी उम्र नहीं… नीरज चोपड़ा हमारे बेटे जैसा, पिता ने अटकलों पर लगाया विराम

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की मनु भाकर और उनकी मां की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं. पेरिस से सामने आई उन तस्वीरों में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर और उनकी मां से मुलाकात करते दिख रहे थे. उन्हीं तस्वीरों की वजह से नीरज और मनु को लेकर बातें होनी शुरू हुई. अब उन बातों का मतलब साफ हो चुका है.
मनु भाकर के पिता ने कयासों पर लगाया विराम
मनु भाकर के पिता ने सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे कयासों से पर्दा हटा दिया है. दैनिक भास्कर के मुताबिक मनु भाकर के पिता ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक उन तस्वीरों का ऐसा कोई मतलब नहीं है. पेरिस से दो तरह की तस्वीरें सामने आई थी. एक वो जिसमें मनु भाकर और नीरज चोपड़ा अकेले में बातें कर रहे थे और दूसरी वो जिसमें नीरज, मनु की मां के साथ अकेले में बातें कर रहे थे. इतना ही नहीं बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा मनु भाकर के कोच जसपाल राणा को पैर छूकर प्रणाम करते भी दिखे थे.

Manu Bhaker’s father said, “Manu is still very young and not even of marriageable age. Manu’s mother considers Neeraj Chopra like her son”. (Dainik Bhaskar). pic.twitter.com/7S6VnRxNid
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2024

मनु भाकर के पिता ने क्या कहा?
मनु भाकर ने पिता ने अब कहा क्या, वो जान लीजिए. उन्होंने नीरज और मनु को लेकर चल रहे कयासों पर बताया कि उनकी बेटी अभी काफी छोटी है. उसकी अभी शादी की उम्र नहीं है. जहां तक नीरज चोपड़ा की बात है पिता ने बताया कि वो मनु भाकर की मां के लिए उनके बेटे जैसे हैं. मनु भाकर के पिता के बयान से साफ है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है.
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जीते 2 मेडल
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मनु भाकर तो आजाद भारत की पहली एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतने के अलावा 25 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता था.
नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता
उधर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में अपना गोल्ड मेडल डिफेंड करने में नाकाम रहे. लेकिन, उन्होंने पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जरूर जीता. इसी के साथ वो भी लगातार दो ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *