मनोज बाजपेयी की भैया जी का फ्लॉप शो, पहले वीकेंड में कमाए सिर्फ इतने रुपये
Bhaiyya ji box office collection day 3: मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म की कमाई के 3 दिनों के आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसे जनता के मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. लोग मनोज बाजपेयी की एक्टिंग और उनके एक्शन को तो पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म की कहानी कई लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है. भैया जी की कमाई के ताजा आंकड़े भी आ गए हैं.
पहले वीकेंड कितने कमाए?
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो भैया जी फिल्म ने 3 दिनों में 5 करोड़ कमा लिए हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.35 करोड़ कमाए. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 1.90 करोड़ रहा. वीकेंड के हिसाब से इस कलेक्शन को बहुत ज्यादा खास तो नहीं कहा जा सकता. क्योंकि फिल्म को लेकर बज बना था और लोग इसपर बातें भी करते नजर आ रहे थे. साथ ही सिनेमाघरों में इस फिल्म का सामना करने के लिए सिर्फ राजकुमार राव की श्रीकांत ही थी जिसे रिलीज हुए पहले ही 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी भैया जी ठीक तरह से मौका का फायदा नहीं उठा सकी और जैसी स्टार्स इसे मिलनी चाहिए थी नहीं मिल सकी.
जान्हवी-राजकुमार राव से होगी टक्कर
ऊपर से फिल्म का आगे का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है. इसकी वजह है राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही. ये फिल्म तब रिलीज हो रही है जब हाल ही में आईपीएल खत्म हुआ है और आने वाले कुछ दिनों में वर्ल्डकप टी-20 भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म के सामने भैया जी का टिक पाना मुश्किल होगा. इस लिहाज से आने वाले 4 दिन भैया जी के लिए बहुत क्रुशियल साबित होंगे.