मनोनीत MP सतनाम सिंह संधू BJP में शामिल, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू बीजेपी में शामिल हो गए गए हैं. पार्टी के लिए यह एक बड़ी बात है क्यों कि संधू के पार्टी में शामिल हो जाने राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या बढ़ गई है. अब पार्टी के सांसद बढ़कर 87 हो गए हैं जिससे राज्यसभा में पार्टी और भी मजबूत होगी. बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद सांसद सतनाम सिंह ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की.
बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर सांसद सतनाम सिंह संधू और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. जिसके कैप्शन में लिखा है कि नई दिल्ली में सांसद सतनाम सिंह संधू बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से जेपी नड्डा से उनका मार्गदर्शन और शुभकामनाएं लेने के लिए मुलाकात की. एक तस्वीर में नड्डा संधू को पार्टी का पट्टा पहनाते नजर आ रहे हैं.
Member of Rajya Sabha Shri @satnamsandhuchd ji, who joined the BJP in New Delhi, called on the Hon. BJP National President Shri @JPNadda ji, to seek his guidance and best wishes. pic.twitter.com/aRCwGc8AQJ
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) July 24, 2024
30 जनवरी को मनोनीत हुए थे सतनाम सिंह
दरअसल दलबदल विरोधी कानून के तहत मनोनीत सांसद राज्य सभा में मनोनयन के छह महीने के भीतर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं. सतनाम सिंह संधू 30 जनवरी को मनोनीत हुए थे, इस तरह उनके पास किसी भी दल का सदस्य बनने के लिए 30 जुलाई तक का समय था. ऐसे में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया और बुधवार को उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया.
पीएम मोदी ने संधू को दी थी बधाई
राष्ट्रपति ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा का मनोनीत सांसद नियुक्त था. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी. सोशल मीडिया पर संधू के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए पीएम ने कैप्शन में लिखा था कि उन्हें खुशी है कि सतनाम सिंह संधू जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. साथ ही पीएम ने यह भी कहा था कि वह संधू की संसदीय यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
I am delighted that Rashtrapati Ji has nominated Shri Satnam Singh Sandhu Ji to the Rajya Sabha. Satnam Ji has distinguished himself as a noted educationist and social worker, who has been serving people at the grassroots in different ways. He has always worked extensively to pic.twitter.com/rZuUmGJP0q
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2024
भारत के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक हैं संधू
किसान के बेटे सतनाम सिंह संधू भारत के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक हैं. उनका जीवन कठिनाइयों भरा रहा. 2001 में संधू ने मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (CGC) की नींव रखी थी. 2012 में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का गठन किया था. उन्होंने लाखों छात्रों को वित्तीय मदद दी. इसके साथ ही वह दो गैर सरकारी संगठनों ‘इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन’ और न्यू इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन के जरिए से स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार और सांप्रदायिक सद्भाव को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सामुदायिक प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं.