मलयालम सिनेमा के एक्टर्स ही नहीं, इन पांच बॉलीवुड स्टार्स पर भी लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप
फिल्म इंडस्ट्री अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है. इस वक्त मलयालम सिनेमा के कुछ एक्टर्स पर काफी गंभीर आरोप लग रहे हैं. हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न जैसे खुलासे हुए. अब तक इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिन्होंने इस केस को और बड़ा बना दिया है. न सिर्फ एक्टर्स बल्कि फिल्ममेकर्स-डायरेक्टर्स पर भी आरोप लग रहे हैं.
ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई एक्टर्स के नाम सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं. साल 2017 में अमेरिका में वायरल हुआ हैशटेग #MeToo जब भारत तक पहुंचा तो इसने 2018 के बाद जोर पकड़ा और देखते ही देखते कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
नाना पाटेकर
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ‘क्रांतिवीर’, ‘तिरंगा’, ‘वेलकम’, ‘काला’, ‘अब तक छप्पन’, ‘राजनीति’ और ‘नटसम्राट’ जैसी फिल्मों में में काम कर चुके हैं. 25 दिसंबर 2018 को मीटू मूवमेंट के दौरान एक इंटरव्यू में 2004 की मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उनपर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे.तनुश्री का आरोप था कि 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ बदसलूकी की थी. हालांकि, नाना ने तनुश्री के आरोपों को झूठा ठहराया था.
आलोक नाथ
बॉलीवुड फिल्मों में अपने संस्कारी किरदारों के लिए मशहूर दिग्गज एक्टर आलोक नाथ ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘जीत’ और ‘गांधी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन पर यौन शोषण के अब तक चार आरोप लग चुके हैं. इनमें राइटर और प्रड्यूसर विंता नंदा, एक्ट्रेस संध्या मृदुल, एक्ट्रेस दीपिका अमीन और एक अन्य महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन आरोपों पर उन्होंने कहा था कि ये उनकी छवि खराब करने की कोशिश है.
साजिद खान
डायरेक्टर और कोरियोग्रफर फराह खान के भाई डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर साजिद खान, जोकि ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी और ‘हमशकल्स’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं, उनपर भी ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं. साजिद पर अब तक 3 महिलाएं सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं, जिनमें पत्रकार करिश्मा उपाध्याय, एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और एक्ट्रेस रेचेल वाइट शामिल हैं. हालांकि, साजिद ने इन आरोपों से मुकरते हुए उन्हें झूठा बताया था.
कैलाश खेर
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर कैलाश खेर कई भारतीय भाषाओं में गाने गा चुके हैं और वो चार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. कैलाश खेर पर महिला फोटो जर्नलिस्ट नताशा होमरजानी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद सिंगर सोना महापात्रा ने भी कैलाश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. जर्नलिस्ट नताशा के आरोपों पर कैलाश खेर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और अगर नताशा को कुछ बुरा लगा हो तो वह माफी मांगते हैं.
रजत कपूर
मीटू मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड एक्टर रजत कपूर का भी नाम सामने आया था. एक महिला पत्रकार ने उनपर आरोप लगाया था कि टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान रजत ने उनसे आपत्तिजनक बातें कही थीं. बाद में आरोपों पर सफाई देते हुए रजत ने माफी मांगी थी.