महंगाई का जेब पर अटैक! टमाटर 100 तो आलू-प्याज 50 रुपए किलो के करीब

आम आदमी उम्मीद लगाए बैठा है कि महंगाई कम होगी लेकिन उसे राहत मिलने की बजाए महंगाई का झटका एक बार फिर लगा है. दरअसल, जनता को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. टमाटर और आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. खाने-पीने के सामान के दाम बढने से गरीब आदमी के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली में टमाटर के रेट 100 पार चले गए हैं वहीं, प्याज-आलू की कीमतें भी 50 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई हैं.
बाजार जानकारों के मुताबिक, देश में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने से टमाटर सहित आलू-प्याज और अन्य हरी साग-सब्जियों का उत्पादन कम हुआ है. अब बारिश से भी सब्जियों की आपूर्ति बाधित हुई है. इस वजह से रेट लगातार बढ रहे हैं.
100 के पार टमाटर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली में मदर डेयरी के रिटेल आउटलेट सफल पर टमाटर 100 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. जबकि अन्य बाजारों में टमाटर के 93 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं. उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई को टमाटर के दाम पूरे देश में औसतन 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम रहे हैं.
दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. ज्यादा गर्मी और उसके बाद भारी बारिश के कारण सप्लाई बाधित हुई है. बीते दिन पश्चिमी दिल्ली में सफल स्टोर्स पर प्याज की रिटेल कीमत 46.90 रुपये प्रति किलोग्राम थी. जबकि देश भर में इसकी औसत कीमत 44.16 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
आलू की कीमत बीते दिन दिल्ली के मदर डेयरी स्टोर पर आलू के दाम 41.90 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वहीं उपभोक्ता मामले के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, स्थानीय बाजार में आलू के दाम 40 रुपये प्रति किलो हैं. देश भर में आलू की औसत कीमत 37.22 रुपये प्रति किलोग्राम है.
क्या है अन्य सब्जियों का हाल?
रविवार को मदर डेयरी ने लौकी 59 रुपये प्रति किलो, करेला 49 रुपये प्रति किलो, बीन्स 89 रुपये प्रति किलो, भिंडी 49 रुपये प्रति किलो, टिंडा 119 रुपये प्रति किलो, हरी शिमला मिर्च 119 रुपये प्रति किलो, बैंगन (छोटा) 49 रुपये प्रति किलो बेचा. बैंगन 59 रुपये प्रति किलो, परवल 49 रुपये प्रति किलो, अरबी 69 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *