महंगाई का टूटा घमंड, सबसे सस्ते राज्यों में दिल्ली, हिमाचल, झारखंड और उत्तराखंड

जुलाई के महीने में महंगाई का घमंड टूटता हुआ दिखाई दिया. देश में महंगाई दर 5 साल के निचले स्तर पर आकर 3.54 फीसदी पर आ गई. महंगाई के लेवल को यहां तक लाने में देश के कई राज्यों का योगदान रहा है. खास बात तो ये है कि देश में सबसे कम महंगाई वाले राज्य में झारखंड टॉप पर दिखाई दिया. वहीं दूसरी ओर सरकार की लिस्ट में 22 प्रदेशों में से 16 प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर महंगाई दर 4 फीसदी से नीचे हैं. खास बात तो ये है कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां पर महंगाई दर का आंकढ़ा 6 फीसदी या उससे ऊपर हो. बिहार में सबसे ज्यादा महंगाई दर देखने को मिली है. जहां का आंकड़ां 6 फीसदी से थोड़ा कम है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के प्रमुख राज्यों में कितनी महंगाई दर देखने को मिली है.
इन प्रदेशों में है 4 फीसदी से ज्यादा महंगाई
एमएसपीआई के आंकड़ों के अनुसार 6 राज्य ऐसे हैं, जहां पर महंगाई के आंकड़ें 4 फीसदी से ज्यादा हैं. इनमें से दो प्रदेशों में महंगाई दर 5 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली है. असम में महंगाई दर 5.11 फीसदी रही. वहीं बिहार में सबसे ज्यादा 5.87 फीसदी महंगाई दर देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर ​हरियाणा में महंगाई दर 4.52 फीसदी, केरल में 4.51 फीसदी, ओडिशा में 4.83 फीसदी और उत्तर प्रदेश में महंगाई दर 4.57 फीसदी देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों इन राज्यों में महंगाई दर और भी नीचे आ सकती है.
यहां से 3 से 4 फीसदी के बीच रही महंगाई
वहीं दूसरी ओर कई राज्य ऐसे देखने को मिले हैं, जहां पर महंगाई दर 3 से 4 फीसदी के बीच देखने को मिली है. एमएसपीआई के आंकड़ों के अनुसार देश के 9 राज्यों की महंगाई दर 3 से 4 फीसदी देखने को मिली है. आंध्र प्रदेश में 3.39 फीसदी, गुजरात में 3.16 फीसदी, कर्नाटक में 3.46 फीसदी, मध्यप्रदेश 3.04 फीसदी, महाराष्ट्र में 3.23 फीसदी, पंजाब में 3.03 फीसदी, तमिलनाडु 3 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 3.52 और जम्मू कश्मीर में महंगाई दर 3.55 फीसदी देखने को मिली है.
इन राज्यों में 3 फीसदी से कम है महंगाई
वहीं दूसरी ओर कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर महंगाई दर 3 फीसदी से भी नीचे देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे कम महंगाई झारखंड में देखने को मिली है. जहां पर महंगाई दर 2 फीसदी से भी नीचे है. एमएसपीआई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में झारखंड में महंगाई दर 1.72 फीसदी देखी गई. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में महंगाई दर 2.16 फीसदी, दिल्ली में 2.06 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 2.84 फीसदी, राजस्थान में 2.53 फीसदी, तेलंगाना में 2.88 फीसदी और उत्तराखंड में 2.81 फीसदी महंगाई दर देखने को मिली है.
5 साल के लोअर लेवल पर महंगाई
खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी से खुदरा महंगाई दर जुलाई में घटकर 3.54 प्रतिशत पर आ गई। करीब पांच साल में यह पहला मौका है जब महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आई है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई इस साल जून में 5.08 फीसदी थी. जबकि बीते साल जुलाई में यह 7.44 फीसदी थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई जुलाई में 5.42 प्रतिशत रही. यह जून में 9.36 प्रतिशत थी. इससे पहले, खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर, 2019 में चार फीसदी के नीचे रही थी. सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत रखने की जिम्मेदारी दी हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *