महाराष्ट्र-झारखंड में भाजपा से अलग लड़ेंगे जयंत चौधरी, नागपुर में भी उतारेंगे उम्मीदवार

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की कायवाद शुरू कर दी है. इन दो राज्य में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल भी अपनी किस्मत आजमाने उतर रही है. पार्टी दोनों राज्यों के सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं महाराष्ट्र में संघ के गढ़ नागपुर से भी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. इस साल के आखिरी तक महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव होने है.
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा, महाराष्ट्र के नागपुर में चौधरी चरण सिंह की बड़ी जमात थी. नागपुर में हज़ारों बेल गाड़ियों से उनका स्वागत हुआ था. साथ ही उन्होंने बताया कि नागपुर में कुर्मी समाज के काफी लोग हैं. वो सभी चौधरी चरण सिंह जी के अनुयायी है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने बताया कि आरएलडी 14 अक्टूबर को नागपुर में एक बड़ी बैठक करने जा रही है. इसके बाद झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए रांची में एक बैठक की आयोजित की जाएगी.
गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने पर क्या बोले?
एनआई से बात करते हुए त्रिलोक त्यागी ने आगे कहा कि चरण सिंह गांव और किसानों की बात करते थे. इसलिए हम लोग भी उसी रास्ते में आगे बढ़ रहे है. गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के बयान पर जब उनसे BJP के नुकसान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फायदा नुकसान की बात नहीं है वो RLD को बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मकसद सिर्फ लोक दल बनाना है. ये अलग बात है कि किसको फायदा पहुंचता है, किसको नुकसान होता है. अगर भाजपा को नुकसान होता है तो हमें गठबंधन में ले लें. हम साथ लड़ने के लिए तैयार हैं.
संघ के गढ़ भी उतारेंगे उम्मीदवार
संघ के गढ़ नागपुर से भी उम्मीदवार खड़े करने के सवाल पर त्यागी का कहना है, संघ राजनीति में खुलकर नहीं आता है. नागपुर में हमारा मुद्दा गांव, किसान,मजदूर और नौजवान का होगा. नौजवान में सभी जाति की बात होती है. इन मुद्दों को लेकर हम चुनाव में जाएंगे. बेरोजगारी की वजह से अपराध बढ़ता है इसलिए अपराध को खत्म करने के लिए पहले बेरोजगारी को खत्म करेंगे.
महाराष्ट्र और झारखंड में पार्टी कितनी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी इस सवाल पर त्यागी का कहना है, इस महीने के आखिरी तक वो लोग तय कर लेंगे दोनों चुनावी राज्यों में कितनी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़े करेगी. जहां ज्यादा डिमांड होगी वहां केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पार्टी का चुनाव प्रचार के लिए भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें- लेह से अमेरिका तक क्यों रंगीन हो गया आसमान? जानें इस करिश्माई नजारे का साइंस

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *