महाराष्ट्र: बारामती में शरद-अजित फिर होंगे आमने-सामने, जानें कौन होगा उम्मीदवार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही है. इस साल का विधानसभा चुनाव महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी होने जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में ननद और भाभी ने बारामती सीट से चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार आमने-सामने थीं. इसके बाद कहा जा रहा है कि विधानसभा में भी पवार-पवार के बीच घमासान होगा.
लोकसभा की तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में बारामती विधानसभा सीट पर पूरे देश की नजर है. यह निर्वाचन क्षेत्र हाईप्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता है.
अजित पवार को बारामती विधानसभा सीट से महायुति की ओर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. चर्चा है कि शरद चंद्र पवार की पार्टी एनसीपी से युगेंद्र पवार अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. हालांकि इसके पहले बारामती लोकसभा चुनाव के दौरान भाभी और ननद के बीच घमासान को लेकर अजित पवार अफसोस जता चुके हैं.
अजित और शरद पवार आमने-सामने
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार ने कहा कि उम्मीदवार का फैसला विधानसभा चुनाव की घोषणा होने पर किया जाएगा. यह उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पारंपरिक सीट है. युगेंद्र पवार भी इसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसलिए, इस निर्वाचन क्षेत्र में पवार और पवार के बीच लड़ाई हो सकती है.
उन्होंने कहा कि अजित पवार अक्सर ऐसी बात करते हैं. मैं अपनी बात रखता हूं. फॉर्म भरते समय अजित दादा यह भी कहते हैं कि मैं कार्यकर्ताओं के आग्रह पर फॉर्म भर रहा हूं. अजित दादा ने कहा है कि मैं ही वह उम्मीदवार था, जिसे वह खड़ा करेंगे.
बारामती से उम्मीदवार को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि बारामती के विकास की नींव शरद पवार ने रखी थी, लेकिन शरद पवार का स्वभाव ये कहते फिरने का नहीं है कि मैंने ये किया, मैंने ये किया. शरद पवार ने बारामती पर 60 साल तक राज किया.
उन्होंने कहा कि अजित पवार को उनकी एजेंसी ने कहा है कि आप शरद पवार को अपना गुरु मानते थे, इसलिए आलोचना न करें. जितना अधिक आप आलोचना करते हैं, उतना ही यह आपके विरुद्ध जाता है. इसलिए, दादा को बैठक के बजाय सदन में कुछ विषयों पर बात करनी चाहिए.
इनपुटः TV9 मराठी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *