महाराष्ट्र में क्या पक रहा है? अजित पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बुधवार देर शाम उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. इससे पहले अजित पवार ने बीती रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद अब फडणवीस और अजित पवार की मुलाकात हुई है.
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सत्र के दौरान अजित पवार और अपनी पार्टी के नेताओं के बीच समन्वय की कमी पर नाराजगी जताई थी. सूत्रों के मुताबिक कल हुई कैबिनेट की बैठक में अजित पवार से फंड को लेकर महागठबंधन के मंत्रियों ने नाराजगी भी जताई थी. कम फंड देने पर बीजेपी से ग्राम विकास मंत्री गिरीश महाजन और अजीत पवार में भी बहस हुई थी.
बीजेपी कोटे के मंत्री और उनके पीए फोन नहीं उठाते हैं
फंड को लेकर अजीत पवार ने गुस्से में मंत्रियों से कहा, क्या अब मैं अपनी जमीन बेचकर फंड दूंगा? इस बीच एनसीपी विधायक और प्रवक्ता अमोल मिट्करी ने राधाकृष्ण विखे पाटिल की आलोचना की. उन्हें अहमदनगर का ऑनलाइन गार्जियन मंत्री बताया. साथ ही कहा कि कुछ बीजेपी कोटे के मंत्री और उनके पीए फोन नहीं उठाते हैं.
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कही ये बात
फडणवीस और अजित पवार की मुलाकात उस वक्त हुई है जब बुधवार को ही शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने दावा किया कि राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक में धन आवंटन को लेकर अजित पवार और गिरीश महाजन के बीच बहस हुई.
संजय राउत ने कहा कि बीजेपी नेता गिरीश महाजन विभाग के लिए धन की मांग कर रहे थे. पवार ने उनसे कहा कि क्या उन्हें महाराष्ट्र की जमीन बेचकर उन्हें धन देना चाहिए. पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है.
हमारे बीच इस तरह के विवाद नहीं होते: सामंत
बैठक में मौजूद रहे शिवसेना नेता उदय सामंत और शंभूराज देसाई ने राउत के दावे को खारिज किया है. सामंत ने कहा कि हमारे बीच इस तरह के विवाद नहीं होते. कोई विवाद नहीं हुआ.देसाई ने कहा कि कैबिनेट की बैठक हल्के-फुल्के माहौल में हुई. ऐसी कोई घटना नहीं हुई. कैबिनेट में सामूहिक रूप से फैसले लिए जाते हैं. टकराव का कोई सवाल ही नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *