महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में मुस्लिम जमात की नई रणनीति, बंद कमरे में धर्मगुरुओं ने दी कौन सी तकरीर?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी मंगलवार को मुंबई में रविवार को एक खास मुस्लिम समिति की बैठक हुई. इसमें देश भर से मुस्लिमों के कई नुमाइंदे पहुंचे थे. इस समिति का एक एजेंडा था की बीजेपी के खिलाफ आने वाले समय में कैसे मुस्लिम समुदाय एक जुट होकर काम करे. इसमें इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा से लेकर सपा नेता अबू आजमी तक शामिल थे.
बैठक में तौकीर रजा पहले की तरह फुल फॉर्म दिखे. विवादित बयानों से नाता रखने वाले तौकीर रजा ने एक बार वही किया. इस्लामिक धर्मगुरु ने कहा कि देश में मुसलमान की कही कोई औकात नहीं है. दस आदमी, 20 आदमी 50 आदमी कहीं भी इकट्ठा हो जाते हैं और फिर किसी को मार डालते हैं. मुझे यूपी से यहां बुलाया गया, लेकिन यहां चुनाव है इसलिए मैं इसकी मजम्मत करता हूं. हमें कौम के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए.
संसद में उपस्थिति कम होने पर चिंता
उन्होंने कहा कि संसद में हमारी नुमाइंदगी कम होती जा रही है. इसके लिए वो लोग जिम्मेदार नहीं है जिन्हें हम कहते है, या जो राजनीतिक पार्टियां हैं. बल्कि वो लोग है जो कौम के हमदर्द बनकर कौम का नुकसान कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इससे बेहतर नतीजे आ सकते थे, लेकिन जो भी नतीजा आया है वो खराब नहीं है, लेकिन ऐसी कौम जो लीडर लेस कौम है उसको अपना एक नेता बनाना चाहिए.
वहीं, लव जिहाद पर तौकीर रजा ने कहा कि हम पर लव जिहाद का आरोप लगाया जाता है. जिहाद का मतलब संघर्ष करना होता है. हम संघर्ष करते हैं और देश से प्यार करते हैं. हमारे ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि हम नफरत फैलाते हैं, लेकिन असल में हम लोग तो प्यार मोहब्बत वाले लोग हैं.
उन्होंने आगे कहा लव जिहाद को लेकर जो कानून आया है उसमें लव जिहाद शब्द का कही भी जिक्र नहीं है और कानून सब पर लागू है. मुसलमानों के इर्द गिर्द ही सारी सियासत चल रही है. कुछ लोग गाली देकर सियासत कर रहे है तो कुछ लोग हिमायती बनकर फायदा उठा रहे है, लेकिन ये देखने की बात है सिर्फ बातो में हिमायत है या सच में कुछ करते हैं.
अबू आजमी बोले- हमें लीडरशिप खड़ी करनी होगी
वहीं, अबू आजमी ने कहा कि हमने एक तरफा एक जुट होकर बीजेपी के खिलाफ वोट किया. बीजेपी को राज्य में हराया, लेकिन लव जिहाद के नाम पर हमारे लोगों को मारा पीटा जा रहा है. मस्जिद तोड़ी जा रही है इसलिए हमको अपनी लीडरशिप खड़ी करनी होगी. हमपर आजकल लव जिहाद का इल्जाम लगता है तो इससे अच्छा इल्जाम हो ही नहीं सकता है क्योंकि हम मुल्क के लिए जिहाद करते हैं, मुल्क से लव करते है. यह मुल्क गैर जिम्मेदार लोगों के हाथों में चला गया है जो मुल्क से मोहब्बत नहीं करते हैं. मुल्क के लोगों से मोहब्बत नहीं करते हैं बल्कि दौलत से मोहब्बत करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त हमे अपने वजूद को बचाना है और बार बार कहा जाता है की इकट्ठा होना है, लेकिन कोई ये नहीं बताताहै कि इकट्ठा होकर करना क्या है? लोग कहते हैं मुसलमान इकट्ठा हो रहे है, हिंदुत्व को खतरा है धर्म को खतरा है लेकिन लोग ये नहीं बतातेहै की इकट्ठे होकर करना क्या है.
‘वक्फ के मसले का सभी ने विरोध किया’
वहीं, जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि कोई टारगेट करके हिंदू लड़की से शादी नहीं करता है. वक्फ के मसले का सभी ने विरोध किया. ये हमारे अधिकार का हनन है. कभी मदरसे के नाम पर कभी मस्जिद के नाम पर बीजेपी ये सब करती है. बीजेपी को ये अधिकार नहीं है की वो हमे बताए की हमारे लिए क्या बेहतर है क्या नहीं है. हम सिर्फ अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे है बल्कि दूसरे के लिए भी लड़ रहे है ताकि उनके अधिकार पर कल डाका न डाला जाए.
बैठक पर क्या बोला अजित पवार गुट?
मुस्लिम नेताओं की बैठक और उनके बयान पर अजित पवार गुट एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समिट और मुस्लिम नेताओं के जो बयान आ रहे है इंडिया अलायंस के नेताओं की ओर इशारा कर रहे है एनडीए के लिए नहीं है. महाराष्ट्र में महायुति और एनडीए की कोशिश सभी धर्म के लोगों को एक साथ रखने की है, सबको साथ लेकर चल रहे हैं.
लाडली बहना योजना पर विपक्ष के नेता बयान देकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. महाराष्ट्र का अपमान कर रहे हैं. विपक्ष को अब दिखाई दे रहा है कि जो माहौल लोकसभा चुनाव के बाद था वो अब बदलने लगा है. इसलिए इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं.