महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग फॉर्मूल तय? कांग्रेस के पास हो सकती है सबसे ज्यादा सीट

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में अब राज्य में सभी पार्टियां मजबूती से ताल ठोकने की तैयारी में लगी हैं. वर्तमान में सभी दल सीट आवंटन और निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर बैठक कर रहे हैं और सियासी समीकरण सेट करने में जुटे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि महाविकास अघाड़ी का सीट आवंटन फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है.
अब केवल बैठक कर उसे अंतिम रूप देना है. माना जा रहा है कि गणेशोत्सव के बाद महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच बैठकों का दौर शुरू होगा. इसके बाद नवरात्रि में या फिर उसके ठीक बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. कई ऐसी सीटें भी हैं जहां पार्टियों को लग रहा है कि वो सीट उनके हिस्से आएगी, वहां पर जमीनी स्तर पर सियासी समीकरण सेट करने में जुट गई हैं.
किसी को कितनी सीटे मिलेंगी?
सूत्रों के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार चर्चा चल रही है. इसके मुताबिक कांग्रेस ने 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. शरद पवार की एनसीपी गुट 85 से 90 तक की लड़ाई की तैयारी में जुटा है. इसके साथ ही ठाकरे गुट की शिवसेना 95 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गणेशोत्सव के बाद महाविकास अघाड़ी की कई बैठकें देखने को मिलेगी. ये सभी बैठकें पितृपक्ष में होंगी. उसके बाद सीट आवंटन के बारे में अंतिम निर्णय की घोषणा नवरात्रि से पहले या उस दौरान की जाएगी.
मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस-ठाकरे गुट में खींचतान
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस और ठाकरे गुट के बीच खींचतान चल रही है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर तरह-तरह के बयान देते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, ठाकरे समूह भी कह रहा है कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा जल्द की जाए. इसलिए कहा जा रहा है कि इन बैठकों में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अंतिम फैसला लिया जाएगा.
पवार गुट का लोकसभा फॉर्मूला बरकरार है
पवार गुट ने लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें से 8 सीटें उन्होंने जीत लीं. इसके मुताबिक कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पवार गुट का यही फॉर्मूला जारी रहेगा. शरद पवार आगामी विधानसभा में नए चेहरों को मौका देने जा रहे हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में पवार गुट के 50 से ज्यादा विधायक जीत सकते हैं. एक सर्वे में पता चला है कि ठाकरे ग्रुप को करीब 30 से 35 सीटें मिल सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *