‘महिलाओं के साथ बर्बरता मानवता पर कलंक,’ राहुल गांधी ने उज्जैन और सिद्धार्थनगर की घटनाओं पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक दिनदहाड़े एक महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था. यह घटना उज्जैन के कोयला फाटक इलाके की है. आरोपी खुलेआम सबके सामने ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा है और लोग महिला को बचाने की बजाय मूकदर्शक बन वीडियो बनाते रहे. वहीं, अब इस घटना पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जताई है.
कांग्रेस नेता ने इस घटना पर कहा कि उज्जैन में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है. महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध, पीड़िता और उसके परिवार के प्रति पुलिस प्रशासन का रवैया सिस्टम की क्रूरता का सबूत है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एंबुलेंस में मुस्लिम महिला के साथ यौन शोषण की घटना की भी निंदा की. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
महिला सुरक्षा की दिशा में किए जाएं गंभीर प्रयास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए यह बात कही है. उन्होंने कहा कि ‘उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है. महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है.’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं. सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं.’
उत्तर प्रदेश में चलती एंबुलेंस में महिला से छेड़छाड़
राहुल गांधी ने कहा कि बेहतर नागरिक बेहतर व्यवस्था को जन्म देता है और बेहतर व्यवस्था बेहतर समाज का निर्माण करती है. वहीं, महिला से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाले आरोपी को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर उन्होंने खुद मामले का संज्ञान लिया. बाद में महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर रेप केस: महिलाओं के लिए अलग रेस्ट रूम, फ्रिस्किंग यूनिट और बायोमेट्रिक सिस्टम NTF को अब तक मिली ये सिफारिशें
वहीं, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एंबुलेंस में मुस्लिम महिला से यौन शोषण करने के एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित महिला अपने पति का इलाज कराकर लखनऊ से सिद्धार्थनगर एंबुलेंस से लौट रही थी. इस दौरान एंबुलेंस ड्राईवार और हेल्पर ने मिलकर महिला से छेड़छाड़ की. एंबुलेंस चालक अभी फरार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *