महिलाओं में अनचाही प्रेगनेंसी रोकने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? नसबंदी या कॉपर-टी

संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़ों के मुताबिक, शादी के बाद अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए दुनियाभर में 19 फीसदी महिलाएं नसबंदी कराती हैं. भारत की बात करें तो यहां ये दर अभी भी 39 फीसदी है. ये आंकड़े बताते हैं कि भारत में अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं नसबंदी करा रही हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में गर्भधारण को रोकने के लिए कई और विकल्प भी आए हैं. उदाहरण के तौर पर दवाएं और कॉपर टी. इनमें दवाओं को ज्यादा यूज करने की सलाह तो डॉक्टर नहीं देते हैं, लेकिन कॉपर टी को गर्भधारण रोकने के लिए अच्छा मानते हैं.
आज के दौर में कई कपल शादी के बाद एक बच्चा प्लान करते हैं. बच्चा होने के बाद वह गर्भनिरोधक तरीकों के बारे में डॉक्टरों से बात करते हैं. अकसर उनके दिमाग में यह सवाल होता है कि गर्भनिरोधक का कौन सा तरीका अपनाएं. इसके लिए कॉपर टी या नसबंदी क्या ज्यादा बेहतर है? इन सवालों का जवाब हम एक्सपर्ट्स से जानते हैं.
कॉपर टी और नसबंदी दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं?
दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में गायनेकोलॉजी विभाग में डॉ. मंजू वर्मा बताती हैं कि अब अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए जागरूकता काफी बढ़ गई है. कपल उनके पास आते हैं और कॉपर टी या फिर नसबंदी के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं. डॉ मंजू कहती हैं कि अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए नसबंदी और कॉपर-टी दोनों ही अच्छे तरीके हैं, लेकिन दोनों के अपने- अपने फायदे हैं और कुछ नुकसान भी हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि महिला का स्वास्थ्य कैसा है और वह भविष्य में कभी गर्भधारण चाहती है या नहीं.
नसबंदी की बात करें तो ये प्रेगनेंसी रोकने का स्थायी समाधान है. यानी एक बार नसबंदी की सर्जरी हो गई तो प्रेगनेंसी नहीं होंगी.इसको कराने के बाद गर्भनिरोधक दवाएं खाने, या फिर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान प्रोटेक्शन यूज करने की चिंता भी नहीं रहती है. हालांकि कुछ महिलाओं में यह गलत धारणा है कि नसबंदी कराने के बाद पीरियड्स समय पर नहीं आते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. नसबंदी का पीरियड्स से कोई संबंध नहीं है.
नसबंदी के कुछ नुकसान भी होते हैं. जैसे ये एक सर्जरी वाली प्रक्रिया है. जिसमें सेप्टोसीमिया जैसे खतरनाक इंफेक्शन का रिस्क हो सकता है. हालांकि अगर सही अस्पताल और सभी मेडिकल प्रोसीजर का नियमों के साथ पालन करने सर्जरी की जाती है तो इस तरह का कोई रिस्क नहीं होता है.
कॉपर टी कितना फायदेमंद?
कॉपर टी के फायदे जानने से पहले आपको ये बता देते हैं कि यह होता क्या है. महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सलोनी बताती हैं कि कॉपर टी (आईयूडी – इन्ट्रायूटरिन डिवाइस) एक गर्भनिरोधक है. यह तांबे के तार वाला टी के आकार का उपकरण है, जो महिलाओं के यूट्रस में डाला जाता है. इसका काम प्रेगनेंसी को रोकने के लिए किया जाता है.
कॉपर टी पुरुष के स्पर्म को गर्भाशय में जाने से रोकता है. इससे प्रेगनेंसी नहीं होती है. कॉपर-टी का एक फायदा यह है कि अगर किसी कपल का मन बदलता है और वह बच्चा प्लान करना चाहता है तो महिला के शरीर से कॉपर टी को निकाला जा सकता है. कॉपर टी को निकालकर प्रेगनेंसी प्लान हो सकती है.
क्या है बेहतर कॉपर टी या नसबंदी?
डॉ. सलोनी बताती हैं कि इनमें किसी एक को ज्यादा बेहतर बताना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप हमेशा के लिए प्रेगनेंसी नहीं चाहती हैं तो नसबंदी स्थायी समाधान है, लेकिन इसमें सर्जरी की आवश्यकता होती है. कॉपर-टी की बात करें ये ये परमानेंट तौर पर प्रेगनेंसी को नहीं रोकता है. यह जब तक महिला के शरीर में लगा है तब तक प्रेगनेंसी नहीं होगी, लेकिन अगर किसी कारण इसे हटा दिया है तो महिला को गर्भधारण हो जाता है.
ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि प्रेगनेंसी हो ही न तो नसबंदी बेस्ट है. कुछ सालों के लिए गर्भधारण नहीं करना है तो कॉपट टी का यूज करें.लेकिन इनके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें. आपकी मेडिकल कंडीशन के हिसाब से वह आपको सलाह देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *