महिला सम्मान योजना में महाराष्ट्र बना नबंर-वन, देशभर में 43 लाख नई महिलाएं हुई शामिल

केंद्र सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. बजट 2023 पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत योजना की स्पेशल स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम को खासतौर पर महिलाओं की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है.
इस योजना को लेकर सोमवार को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि इस लघु बचत योजना में देशभर में 43 लाख नए जमाकर्ता महिला जुड़ी है. आपको बता दें इस योजना में एक बचत प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसमें कंपाउंडिंग में ब्याज मिलता है.
महाराष्ट्र बना नंबर-वन
महिला सम्मान बचत योजना के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते कुछ समय में सबसे ज्यादा महिलाएं महाराष्ट्र में इस स्कीम में जुड़ी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में इस योजना में 7,46,223 महिलाओं ने अकाउंट खोले हैं. वहीं तमिलनाडु में 5,47,675 और ओडिशा में 4,16,989 अकाउंट ओपन हुए हैं. वहीं कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में 2,93,007 और 2,69,532 अकाउंट ओपन हुए हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल में 2,54,777 अकाउंट ओपेन हुए हैं.
कौन उठा सकता है स्कीम का फायदा?
महिला सम्मान बचत योजना का फायदा कोई भी महिला उठा सकती है. अगर माइनर का अकाउंट खोला जाता है तो उसे अभिभावक के नाम से खोला जाता है और 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस स्कीम में एकमुश्त अधिकतम 2 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. साथ ही आंशिक निकासी का भी विकल्प है और इस स्कीम में 7.5% की निश्चित ब्याज मिलती है.
ग्रामीण महिलाएं भी स्कीम से जुड़ी
फरवरी 2023 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम को पेश किया था. इस योजना को शुरू करने पीछे सरकार की मंशा महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता देना है. आपको बता दें महिला सम्मान योजना का फायदा ग्रामीण महिलाएं भी उठा रही हैं. साथ ही शहरों में भी महिलाएं इस स्कीम में इंवेस्ट कर रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *