महीनों तक गैराज में खड़ी है गाड़ी? इंजन नहीं गाड़ी का ये पार्ट होगा खराब
बहुत से लोग शौक-शौक में कार खरीद तो लेते हैं, लेकिन इसे चलाने के लिए उनके पास टाइम नहीं होता या फिर उनके ऑफिस और घर की दूरी ज्यादा नहीं होती. साथ ही काम के दवाब में इनके वीक ऑफ भी वर्क लोड में धुल जाते हैं.
इस वजह से कई बार ऐसे लोगों की गाड़ी महीनों तक गैराज में खड़ी रहती है. जिस वजह से गाड़ी का इंजन में तो खराबी नहीं आती है, लेकिन गाड़ी का एक पार्ट ऐसा खराब होता है कि इसे रिपेयर कराने से भी कोई फायदा नहीं मिलता और फिर आखिर में आपको इसे चेंज कराना पड़ता है.
गाड़ी का ये पार्ट होता है खराब
हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि गैराज में महीनों तक गाड़ी खड़ी रहने से इसका इंजन बेशक खराब नहीं होता है. लेकिन इसका इंजन को चालू करने में मदद करने वाली बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. गाड़ी में यूज होने वाली बैटरी बार-बार डिस्चार्ज होने से इस पर बुरा प्रभाव पड़ता है और आखिर में ये बिलकुल खराब हो जाती है.
बैटरी की नहीं होती मरम्मत
अगर बैटरी डिस्चार्ज होती है तो उसे दोबारा चार्ज तो किया जा सकता है, लेकिन बार-बार डिस्चार्ज होने की वजह से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. ऐसी स्थिति में बैटरी की मरम्मत भी नहीं हो सकती, क्योंकि बैटरी यूज एंड थ्रो होती है.
गाड़ी के इंजन पर पड़ता है ये असर
बेशक ज्यादा दिनों तक गैराज में खड़ी रहने से गाड़ी का इंजन खराब नहीं होता, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि गाड़ी के खड़े रहने से इंजन पर कोई असर ना हो. ज्यादा दिनों तक गाड़ी खड़ी रहने से इंजन में लूब्रिकेट यानी मोबिऑयल जम सकता है. साथ ही इससे गाड़ी की माइलेज पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है. अगर आप अपनी गाड़ी की बैटरी को खराब नहीं करना चाहते हैं तो इसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर चलाएं.