मां Aishwarya Rai को देखकर बेटी आराध्या भी सीखती जा रही हैं ये काम, गौर किया क्या?
Paris Fashion Week: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक तरफ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं, तो दूसरी तरफ वो पेरिस फैशन वीक में वॉक करती हुई नजर आईं. तलाक की खबरों पर ऐश्वर्या और अभिषेक कुछ बोल तो नहीं रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच की दूरियां हर किसी को साफ-साफ नजर आ रही हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनीं. उन्होंने अपनी रैंप वॉक और खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई वापस लौट आई हैं. लेकिन इसी बीच आराध्या की एक आदत ने लोगों को सोच में डाल दिया.
दरअसल ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को हमेशा एक साथ स्पॉट किया जाता है, जब भी ऐश्वर्या कहीं जाती हैं, अपनी बेटी को अपने साथ लेकर जाती हैं. मां-बेटी को एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए कई बार देखा गया है. अब तो लोगों का ये भी कहना है कि ये दोनों बिना हाथ पकड़े कभी बाहर निकलती ही नहीं हैं. खैर, पेरिस फैशन वीक से लौटते दोरान मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश-आराध्या को फिर से कैप्चर किया गया. ऐश्वर्या अक्सर एयरपोर्ट लुक के लिए लूज ब्लैक आउटफिट कैरी करती हैं. अब उनकी ये आदत बेटी आराध्या ने भी सीख ली है.
ऐश्वर्या से सीखी आराध्या ने ये आदत!
आराध्या बच्चन को मां ऐश्वर्या की तरह ही काले रंग के कपड़ों में देखा गया. ये पहली बार नहीं है जब आराध्या को उनकी मम्मी की तरह काले कपड़ों में देखा गया है. उन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या आराध्या अपनी मम्मी के फैशन को ध्यान में रखकर कपड़े पहन रही हैं. अब कुछ लोगों को मां-बेटी की ये ट्विनिंग पसंद आ रही है, तो कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या को तो अक्सर ही काले कपड़ों में देखा जाता है.
View this post on Instagram
A post shared by Pinkvilla USA (@pinkvillausa)
आज भी बेटी का हाथ पकड़कर चलती हैं ऐश्वर्या
जब-जब ऐश्वर्या और आराध्या को साथ देखा जाता है, तो आधे यूजर्स तो यही कमेंट करते हैं कि क्या ये स्कूल नहीं जाती. कुछ लोग लिखते हैं कि ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी को साथ लेकर क्यों चलती हैं. आराध्या जब छोटी भी थीं, तो अभिषेक-ऐश्वर्या हमेशा उनका हाथ कपड़े हुए नजर आते थे. लेकिन 10-12 साल गुजर जाने के बाद भी जब ऐश्वर्या अपनी बेटी का हाथ कपड़े दिखती हैं, तो यूजर्स को अब ये बात काफी खटकती है. वहीं आराध्या के कैमरों के सामने जो रिएक्शन होते है, उसे लेकर भी यूजर्स काफी कमेंट्स करते हैं.