माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी से दुनिया में हड़कंप, कौन सी सेवाएं हुईं प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के कारण पूरी दुनिया को बड़े तकनीकी संकट का सामना करना पड़ा रहा है. दिल्ली, मुंबई समेत विदेशों में भी हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. सबसे पहले ये समस्या अमेरिका के फ्रंटियर एयरलाइंस के साथ हुई और धीरे-धीरे ये पूरी दुनिया में फैलती गई.
ताजा जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउड स्ट्राइक ने अपनी गलती मानी है, जिसका कहना है कि क्लाउड स्ट्राइक को एक एंटी वायरस अपडेट करना था, जो कंपनी समय पर नहीं कर पाई जिसकी वजह से दुनियाभर को इस आईटी संकट का सामना करना पड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया पहला बयान
इस पूरे संकट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि, “हमारे स्पेशलिस्ट जल्द से जल्द हम समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, और अधिक अपडेट जल्द देंगे.”
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी सर्वर खराबी को लेकर बयान जारी किया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि ग्लोबल IT संकट के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है, यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर की जाने कोशिश कर रहे हैं.
किन-किन सेवाओं और देशों पर असर?
सिडनी, नीदरलैंड्स, दुबई, बर्लिन में भी हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. तमाम बड़े शहरों में सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट में हैं और उन्हें उड़ान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस आईटी संकट की वजह से टिकट बुकिंग और चेकिंग नहीं हो पा रही है.
वहीं ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव टेलीकास्ट बंद हो गया है. लंदन के स्टॉक एक्सचेंज, इजरायल के सेंट्रल बैंक पर भी असर पड़ा है. ब्रिटिश रेलवे और यूके की रेल सेवाओं पर भी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खामी का असर देखने को मिला है. भारत की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत तमाम शहरों में हवाई यातायात प्रभावित हुई हैं, वहीं दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट में अब यात्रियों को मैन्युअल टिकट जारी किया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *