मात्र 899 रुपये में ट्रूक ने लॉन्च किया नेकबैंड, बैटरी चलेगी पूरे 30 घंटे

नए ट्रूक नेकबैंड में क्लियर और इमर्सिव ऑडियो के लिए 14.2mm के टाइटेनियम स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा ये ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिसके साथ आसानी और तेजी के साथ डिवाइस पेयरिंग की जा सकती है. ट्रूक योग बीट में डुअल MEMS माइक दिया गया है, जो क्लियर बातचीत और एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इसकी वजह से बैकग्राउंड नॉइज कम होता है. ये तकनीक तब काम आएगी जब घर के बाहर नेकबैंड यूज कर रहे हों. नेकबैंड में 150mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्जिंग में करीब 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और टॉक टाइम देते हैं. वहीं 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग पर ये 4 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं. इन ईयरपीस में डुअल कनेक्टिविटी, कॉल, म्यूजिक और वॉइस असिस्टेंस मैनेज करने के लिए टैप-टू-कंट्रोल फंक्शन, वर्कआउट और आउट डोर एक्टिविटी के दौरान सिक्योर फिटिंग के लिए ईयर हुक्स दिए गए हैं. Truke Yoga Beat की कीमत 899 रुपये है. कंपनी इन पर 1 साल की वारेंटी दे रही है. ये नेकबैंड तीन कलर ऑप्शन- पल्स ऑरेंज, मिडनाइट सिल्वर और बेज गोल्ड में उपलब्ध हैं. इन्हें आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और ट्रूक की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *