मानसून में आपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई तो अपनाएं ये आसान टिप्स
मानसून में रोज बारिश की वजह से मौसम बहुत खुशनुमा हो जाता है. वहीं इस मौसम में हर तरफ हरियाली छाई रहती है. लेकिन जैसा कि हम सबको पता है कि मानसून अपने साथ कई सारी मुसीबतें भी लेकर आता है जिनमें से एक है स्किन केयर से जुड़ी दिक्कतें. जहां एक तरफ कुछ लोग मानसून में खुजली, रैशेज, रेडनेस जैसी समस्या से परेशान रहते हैं वहीं कुछ लोग अपनी ड्राई स्किन की वजह से भी इस मौसम में बहुत परेशान रहते हैं. ड्राई स्किन वाले लोगों को इस मौसम में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जहां एक तरफ गर्मी के दिनों में स्किन धूप की वजह से जल जाती है वहीं दूसरी तरफ मानसून में ड्राई स्किन की वजह से चेहरा रूखा और बेजान नजर आने लगता है.
बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को ड्राई स्किन की समस्या हो जाती है, ऐसे में हमें इस मौसम में अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए. कई बार समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि स्किन ड्राई होने की वजह से फटने लग जाती है. इसलिए इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप यहां बताई गई टिप्स की मदद ले सकती हैं. आइए जानते हैं मानसून में आप किस तरह से ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं.
मानसून में कैसे पाएं ड्राई स्किन से छुटकारा
स्टेप 1 – केमिकल फ्री क्लींजर का करें इस्तेमाल
स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए हमेशा केमिकल या फिर एल्कोहल फ्री क्लींजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. ग्लाइकोलिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड वाले क्लींजर का इस्तेमाल कभी न करें क्योंकि यह स्किन को और डल एंड ड्राई बना सकते हैं. इसके अलावा आप शहद, गुलाब जल, एलोवेरा, ग्लिसरीन बेस्ड क्लींजर भी चुन सकते हैं.
स्टेप 2-एल्कोहल रहित टोनर लगाएं
टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है. इसके साथ ही ये आपकी स्किन में कसावट लाने का भी काम करता है. ड्राई स्किन या सेंसेटिव स्किन वालों को गुलाब जल या लाइट टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें ऐसे टोनर का चुनाव करना चाहिए जो एल्कोहल फ्री हो और आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करे.
स्टेप 3-फेस सीरम जरूर लगाएं
ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए पेस सीरम लगाना बहुत जरूरी होता है. लेकिन इनका चुनाव करते समय इस बात को ध्यान में रखें कि हयालूरोनिक एसिड, विटामिन सी, विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट और प्लांट बेस्ड वाले फेस सीरम को ही लें. सीरम आपकी स्किन को ज्यादा ग्रीसी होने से बचाते हैं और पोषक तत्वों को भी स्किन तक पहुंचाते हैं.